मधेपुरा नगर परिषद कार्यालय परिसर में शनिवार को संवेदकों ने एक बैठक की। इस बैठक में संवेदक संघ को लेकर विचार विमर्श किया गया।
सर्वसम्मति से निर्णय लेकर संवेदक संघ बनाया गया। जिसमें संघ के अध्यक्ष प्रमोद कुमार पवन को चुना गया। उपाध्यक्ष राहुल राज और भूषन रजक, सचिव सिंकु यादव और भानु प्रताप को चुना गया। संघ का कोषाध्यक्ष अतुल आनंद और राकेश रंजन को चयनित किया गया। कार्यकारणी सदस्यों के रूप में अभिनव कुमार, राजदीप कुमार, असफाक, मनोहर कुमार, निशांत निलय, आनंद कुमार सिंह, दीपक कुमार और मिडिया प्रभारी टुनटुन को चयनित किया गया।
मौके पर अमित कुमार, बुलबुल यादव, महेश कुमार, गुड्डु कुमार, राजकुमार भारती, प्रमोद कुमार, चुनचुन, पंकज भगत, अमन कुमार सिंह, धर्मेन्द्र पासवान, दिलखुश कुमार, मनोज कुमार, पिन्टु यादव एवं समस्त संवेदक मौजूद थे।

सर्वसम्मति से निर्णय लेकर संवेदक संघ बनाया गया। जिसमें संघ के अध्यक्ष प्रमोद कुमार पवन को चुना गया। उपाध्यक्ष राहुल राज और भूषन रजक, सचिव सिंकु यादव और भानु प्रताप को चुना गया। संघ का कोषाध्यक्ष अतुल आनंद और राकेश रंजन को चयनित किया गया। कार्यकारणी सदस्यों के रूप में अभिनव कुमार, राजदीप कुमार, असफाक, मनोहर कुमार, निशांत निलय, आनंद कुमार सिंह, दीपक कुमार और मिडिया प्रभारी टुनटुन को चयनित किया गया।
मौके पर अमित कुमार, बुलबुल यादव, महेश कुमार, गुड्डु कुमार, राजकुमार भारती, प्रमोद कुमार, चुनचुन, पंकज भगत, अमन कुमार सिंह, धर्मेन्द्र पासवान, दिलखुश कुमार, मनोज कुमार, पिन्टु यादव एवं समस्त संवेदक मौजूद थे।

मधेपुरा संवेदक संघ का हुआ चुनाव, अध्यक्ष बने प्रमोद
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 07, 2020
Rating:

Sir isme sabhi sambedak ku suchit nhi kiya gya tha Er.Bhaskar kumar ka bhi name aana chahye
ReplyDelete