सेवा भाव: गरीब और जरूरतमंदों को 22 दिनों से खाना खिला रही राष्ट्रीय बजरंग दल


लॉकडाउन की वजह से दिहाड़ी मजदूरी करने वाले, फुटपाथ पर रहने, गरीब और असहाय लोगों की परेशानी बढ़ गई है. सब कुछ बंद होने के कारण लोगों को खाना तक नहीं मिल पा रहा है. 


गरीब और लाचार लोगों की परेशानी को देखते पिछले 22 दिनों से राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा उन सभी लोगों की मदद कर रही हैं. उसके टीम के सदस्यों के द्वारा गरीबों, महिलाओं, मजदूरों को अस्पताल और उनके घर तक खाना पहुंचा रही है. राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष सौरव यादव के नेतृत्व में भोजन की तैयारी एवम् वितरण में पूरी सुरक्षा बरती जा रही है.

जिला मंत्री अक्षय कुमार सोनू ने बताया कि 200 से 300 तक पैकेट बना कर पहुंचाया जाता था लेकिन अब यह संख्या बढ़ कर 400 से 500 तक हो गई है.क्योंकि कई लोगों को हमारी संगठन से उम्मीद जुड़ गई है. जहां से भी फोन आ रहा है वहां जाकर हमसब लगातार खाना-पानी पहुंचा रहे हैं जोकि अनवरत जारी रहेगा. साथ ही उनसे अपील भी कर रहें हैं कि वे अपने-अपने घरों से बिल्कुल भी बाहर न निकलें. खुद भी सुरक्षित रहें एवम् देश को भी सुरक्षित रखें.

सेवा भाव से इस कार्य को संगठन के कुंदन कुमार, रूपक कुमार सोनी, सुनीत साना, सुमित कुमार "डब्लू",अमित साह, अर्णव कुमार "मोनू",आशीष कुमार सत्यार्थी, शशिभूषण कुमार, सन्नी कुमार पटेल, विकाश साह, नीरज कुमार निर्जल, अब्य्म कुमार "ओनु", विक्रम कुमार, पंकज कुमार, बबलू कुमार, सागर कुमार "सोनी" आदि अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं.

सेवा भाव: गरीब और जरूरतमंदों को 22 दिनों से खाना खिला रही राष्ट्रीय बजरंग दल सेवा भाव: गरीब और जरूरतमंदों को 22 दिनों से खाना खिला रही राष्ट्रीय बजरंग दल Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 18, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.