चिकन पॉक्स से पीड़ित युवक की मौत, हृदयाघात की आशंका

मधेपुरा के मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र में दुर्गा स्थान चौक से पश्चिम दलित बस्ती स्टेट हाईवे 91 के किनारे आज शाम 3:00 बजे एक युवक कार्तिक कुमार उम्र 18 वर्ष पिता रामदेव साह मुरलीगंज वार्ड नंबर 12 की मौत हो गई. 

बताया गया कि वहीं उसके परिवार में और लोग भी चिकन पॉक्स से पीड़ित हैं. 

मुरलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर चेचक से युवक की हुई मौत के बाद बड़े भाई अभिषेक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले शनिवार को इन्हें चिकन पॉक्स निकला था, घरेलू जो इलाज है वह चल रहा था. आज दोपहर बाद खाना खाने के बाद शौच के लिए गया और वहीं शौच करते हुए बेहोश हो गया. मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर मौजूद डॉक्टर अलका रमन ने स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. 

जानकारी देते हुए बताया कि इन्हें चिकन पॉक्स बड़ा वाला हुआ था. इनके शरीर के सभी हिस्से पर चिकन पॉक्स के निशान हैं. इनकी डेथ लूज मोशन के उपरांत कार्डियक रेस्ट से हो गई हो सकती है.
चिकन पॉक्स से पीड़ित युवक की मौत, हृदयाघात की आशंका चिकन पॉक्स से पीड़ित युवक की मौत, हृदयाघात की आशंका Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 15, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.