
शुक्रवार की देर रात्रि आये आंधी, तूफान एवं ओलावृष्टि से जिले के शंकरपुर प्रखंड में हजारों एकड़ मे लगे मक्का एवं सब्जी की फसल एवं बिजली का पोल, तार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
ओलावृष्टि ने आम के फल को अपने अपने चपेट मे ले लिया वहीं भीषण तूफान से बड़े-बड़े वृक्ष, मोबाइल टावर गरीबों का आशियाना धाराशाही हो गया. बता दें कि शंकरपुर प्रखंड क्षेत्र मे 95 प्रतिशत लोगो का मुख्य जीविका खेती है. प्रकृति के दोहरी मार से किसान को कब निजात मिलेगा इसका कोई ठिकाना नहीं हैं. लाक डाउन के कारण लोगो का आर्थिक स्थिति बदतर थी ही कि एकाही ओलावृष्टि एवं तूफान जैसे आपदा ने उनके सामने पहाड़ बनकर खड़ा हो गया । बिजली के तार और पोल गिरने से प्रखंड क्षेत्र मे 18 घंटा से बिजली बाधित है। इधर किसान दीपनारायण यादव, सत्यनारायण यादव, लक्ष्मेश्वर यादव, विजेंद्र यादव, ललन यादव, अरूण कुमार, मंटू यादव, राजेश यादव, लालबहादुर यादव , पिंकू यादव , अशोक ठाकुर, देवनंदन मंडल ,अमोद यादव, मुकेश यादव, सुनील यादव सहित सैकड़ों किसानों ने बताया कि उनके खेत में लगे फसल ओलावृष्टि की भेंट चढ़ गए हैं. फसल नहीं होने से भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है । बता दें कि तूफान और ओलावृष्टि से अधिकांश क्षति जिरवा मधेली, रायभीर , बसंतपुर, सोनवर्षा, बेहरारी, परसा पंचायत में अधिकांश हुई है वहीं अन्य पंचायत मे आंशिक क्षति हुई हैं।
इस बावत प्रखंड कृषि पदाधिकारी महेश चौधरी ने बता कि कृषि सम्वन्वयक एवं किसान सलाहकार की टीम बनाकर क्षतिग्रस्त फसल का आकलन किया जा रहा है. रिपोर्ट मिलने के बाद किसानों को मक्का एवं सब्जी का उचित मुवावजा दिया जाएगा। वहीं सीओ अमित कुमार ने बताया कि गृह क्षति का जांच राजस्व कर्मचारी से कराया जा रहा हैं. जांचोपरांत आपदा के तहत गृह क्षति का मुआवजा पीड़ित परिवारों को दिया जाएगा।
इधर विद्युत् विभाग के जेई रविरौशन कुमार ने बताया कि बिजली का पोल एवं तार आंधी तूफान में काफी टूट गया है. बिजली बहाली हेतु कार्य करवाया जा रहा हैं. जल्द ही बिजली ठीक कर बिजली बहाल किया जाएगा।
आंधी-तूफान एवं ओलावृष्टि से हजारों एकड़ फसल के साथ बिजली का पोल और मोबाइल टावर भी धराशायी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 18, 2020
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 18, 2020
Rating:

No comments: