



इधर किसान दीपनारायण यादव, सत्यनारायण यादव, लक्ष्मेश्वर यादव, विजेंद्र यादव, ललन यादव, अरूण कुमार, मंटू यादव, राजेश यादव, लालबहादुर यादव , पिंकू यादव , अशोक ठाकुर, देवनंदन मंडल ,अमोद यादव, मुकेश यादव, सुनील यादव सहित सैकड़ों किसानों ने बताया कि उनके खेत में लगे फसल ओलावृष्टि की भेंट चढ़ गए हैं. फसल नहीं होने से भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है । बता दें कि तूफान और ओलावृष्टि से अधिकांश क्षति जिरवा मधेली, रायभीर , बसंतपुर, सोनवर्षा, बेहरारी, परसा पंचायत में अधिकांश हुई है वहीं अन्य पंचायत मे आंशिक क्षति हुई हैं।
इस बावत प्रखंड कृषि पदाधिकारी महेश चौधरी ने बता कि कृषि सम्वन्वयक एवं किसान सलाहकार की टीम बनाकर क्षतिग्रस्त फसल का आकलन किया जा रहा है. रिपोर्ट मिलने के बाद किसानों को मक्का एवं सब्जी का उचित मुवावजा दिया जाएगा। वहीं सीओ अमित कुमार ने बताया कि गृह क्षति का जांच राजस्व कर्मचारी से कराया जा रहा हैं. जांचोपरांत आपदा के तहत गृह क्षति का मुआवजा पीड़ित परिवारों को दिया जाएगा।
इधर विद्युत् विभाग के जेई रविरौशन कुमार ने बताया कि बिजली का पोल एवं तार आंधी तूफान में काफी टूट गया है. बिजली बहाली हेतु कार्य करवाया जा रहा हैं. जल्द ही बिजली ठीक कर बिजली बहाल किया जाएगा।
आंधी-तूफान एवं ओलावृष्टि से हजारों एकड़ फसल के साथ बिजली का पोल और मोबाइल टावर भी धराशायी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 18, 2020
Rating:

No comments: