जमीन विवाद को लेकर मारपीट कर घरों को किया आग के हवाले, मामला दर्ज

मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के हसनपुर बराही गांव में मंगलवार को जमीन विवाद को लेकर महादलित के साथ मारपीट की गई और आठ घरों में तोड़फोड़ कर आग के हवाले कर दिया गया. 



घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर जानकारी ली. घटना को लेकर पूर्व मुखिया सहित 16 नामजद सहित 25-30 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

थानाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि सुबह थाना को घटना की सूचना मिली कि हसनपुर बराही गांव में जमीन विवाद को लेकर गांव के लोगों ने महादलित के साथ मारपीट की और उनके घर में आग लगा दी है. सूचना मिलते ही एसडीपीओ  वशी अहमद के नेतृत्व में पुलिस बल गांव पहुँची और घटना की जानकारी पीड़ित परिवार से ली.

थानाध्यक्ष के अनुसार पीड़ित परिवार ने बताया कि गांव के पूर्व मुखिया सहित दर्जनों लोगों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है और जिस घर को आग के हवाले किया उस जमीन पर वे सभी अपना दावा कर रहे हैं, जबकि वह जमीन सरकारी जमीन है. घटना में एक लोग जख्मी हुआ है. पीड़ित के मवेशी और अन्य कार्य के लिए बनाये घर में तोड़फोड़ और आग के हवाले किया गया.

थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित योगेश्वर श्रृषिदेव ने घटना में आठ घरों में तोड़फोड़ और आगजनी को लेकर मामला दर्ज किया गया, जिसमें पूर्व मुखिया सहित 16 नामजद सहित 25-30 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

जमीन विवाद को लेकर मारपीट कर घरों को किया आग के हवाले, मामला दर्ज जमीन विवाद को लेकर मारपीट कर घरों को किया आग के हवाले, मामला दर्ज Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 28, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.