

सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने तेजस्वी यादव जी की सभा को सफल बनाने हेतु हम लोगों को हर स्तर से तैयारी में जुट जाना चाहिए ताकि मधेपुरा की सभा पुरे राज्य में ऐतिहासिक हो. नीतीश के राज में भ्रष्टाचार चरम पर है, शराब की होम डिलीवरी हो रही है. जिसका जीता जागता उदाहरण है, होली जेसे पर्व के अवसर पर लगभग दो दर्जन से ज्यादा आदमी हॉस्पिटल में भर्ती हुआ, कई की जानें गई.
कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सह सदर विधायक प्रो० चंद्रशेखर ने कहा कि डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर फेल है. बेरोजगारी चरम पर है, चारों तरफ हत्या, लूट, अपहरण एवं भ्रष्टाचार का आलम है. इसी से निजात दिलाने हेतु प्रतिपक्ष नेता केसी यादव 17 फरवरी से पूरे बिहार में यात्रा पर हैं. 21 मार्च को मधेपुरा में विशाल आमसभा होगी, हम सबों को मिलकर रिकॉर्ड तोड़ आमसभा बनाने की आवश्यकता है.
इस अवसर पर पूर्व विधायक भूपेंद्र ऋषि देव एव अमित कुमार भारती ने राष्ट्रीय जनता दल के सभी साथी से अनुरोध किया कि 21 मार्च को आयोजित आम सभा को सफल बनाने में पंचायत स्तर पर तैयारी करने की आवश्यकता है. पूर्व प्रत्याशी प्रोफेसर अरविंद कुमार, दिनेश कुमार यादव एवं इंजीनियर प्रभाष यादव ने कहा कि मधेपुरा समाजवादियों की धरती एवं विचारों का गढ़ रहा है. हम सबों को प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की सभा को सफल बनाएं और उनके हाथों को मजबूत करके एक नया इतिहास बनाने का काम करेंगे.
राष्ट्रीय जनता दल के बिहार प्रदेश के महासचिव विजेंद्र प्रसाद यादव डॉक्टर चंद्रदीप यादव , प्रोफ़ेसर खालीद, देवकिशोर यादव, कान्तलाल शर्मा ने कहा कि मधेपुरा विचारधारा से कभी भी समझौता नहीं कर सकता है. डबल इंजन की सरकार की काला कानून के खिलाफ एवं बेरोजगारी हटाने के खिलाफ आगामी 21 मार्च को नेता प्रतिपक्ष के सभा की तैयारी अभी से सभी साथियों को जुट जाए ।
इस अवसर पर राजद नेता रामकृष्ण पोद्दार, बैजनाथ पासवान, नसीरुद्दीन नूरी, जयप्रकाश यादव, सुनीला देवी, रमेश कुमार रमन, वीरेंद्र सिंह, भारत भूषण, सदानंद यादव, तेज नारायण यादव, रामकृष्ण यादव, आलोक कुमार मुन्ना, भोला यादव, संदीप कुमार ,तोताराम कांति ,राजेश रतन मुन्ना, मो लुकमान, राजेश रजनीश,अमित कुमार, संजीव कुमार, बैजनाथ भगत, रविशंकर पिंटू, उपेंद्र यादव, गोसाई ठाकुर, भूषण यादव ,विश्वनाथ यादव, राजदेव सिंह, जय किशोर यादव, संत कुमार, अभिनंदन यादव ,बलराम साह, गणेश कुमार, पप्पू कुमार, प्रोफेसर रणधीर यादव, जिले के सभी प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार, अजय कुमार यादव, दीप नारायण यादव, सुरेश कुमार यादव, किशोर कुमार, अरुण कुमार, मोहम्मद मुस्तकीम, श्री राम आनंद निषाद मौजूद थे.
(नि. सं.)
21 मार्च को तेजस्वी यादव के आगमन को लेकर राष्ट्रीय जनता दल का कार्यकर्ता सम्मेलन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 12, 2020
Rating:

No comments: