होलिका दहन मेला पर पांच दिवसीय बालक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

मधेपुरा जिले के गोढियारी में होलिका दहन मेला पर पांच दिवसीय बालक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का शुभारंभ नारियल फोड़कर परिचय प्राप्त कर पूर्व बीडीओ डॉ गौतम कृष्ण ने किया.


पूर्व बीडीओ डा गौतम ने कहा कि मेला में खेल प्रतियोगिता से भाई चारे का संदेश समाज में जाता है खेल से शारीरिक मानसिक और बौद्धिक विकास होता है. 

प्रतियोगिता मधेपुरा जिला कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार के देख रेख में आयोजित किया गया सचिव श्री कुमार ने बताया कि बालक वर्ग की 4 टीम ने भाग लिया बालक वर्ग के प्रथम मेच में मधेपुरा ने 70 अंक प्राप्त कर फाईनल मैं प्रवेश किया, वहीं मलिया की टीम ने 44 अंक प्राप्त कर प्रतियोगिता से बाहर हो गया. दूसरा मैच में सहरसा ने 58 अक प्राप्त कर फाईनल में प्रवेश किया वहीं ग्वालपाडा 33अंक प्राप्त कर प्रतियोगिता से बाहर हो गया.

12 मार्च को बालक वर्ग का फाईनल मुकाबला मधेपुरा बनाम सहरसा के बीच खेला जाएगा. जबकि बालिका वर्ग के बीच मेच खेला जाएगा जिसमें मधेपुरा मलिया, ग्वालपाडा एवं सहरसा की बालिका टीम भाग लेंगी.  
निर्णायक की भूमिका में मधेपुरा जिला कबड्डी संघ के संयुक्त सचिव प्रवीण कुमार, कोषाध्यक्ष गुलशन कुमार, राहुल कुमार, आनंद कुमार, मिथिलेश कुमार, रोशन कुमार, शिवरतन कुमार ने अहम भूमिका निभाई.
मेला में दर्शकों की बड़ी भीड़ थी. मेला आजोन समिति के अध्यक्ष रूपेश कुमार, कोषाध्यक्ष, नीरज यादव, सचिव प्रमोद यादव आदि आयोजन को सफल बनाने में अग्रणी निभा रहे थे.
(नि. सं.)
होलिका दहन मेला पर पांच दिवसीय बालक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन होलिका दहन मेला पर पांच दिवसीय बालक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 12, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.