प्रखंड में कोरोना वायरस को फैलने से रोकथाम को लेकर दुकान बंद कराने का आदेश

मधेपुरा के घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र में जिला पदाधिकारी के आदेश पर प्रखंड पदाधिकारी राघवेन्द्र शर्मा व विधि व्यवस्था प्रभारी मणिकांत झा के नेतृत्व में पूरे प्रखंड में घूम-घूम कर दुकानदार से अनुरोध कर दुकान बंद करने की अपील की. 


अपील करते हुए कहा कि दिनों दिन कोरोना वायरस जैसे महामारी अब बिहार में भी दस्तक दे चुके हैं इसलिए आप लोग भी सहयोग करें कि एक जगह एकत्रित ना हो साफ-सफाई पर ध्यान रखें. बाहर से आए लोगों पर निगरानी रखें, साथ ही किसी शहर दूसरे गांव या मोहल्ला से आए हुए व्यक्ति के बारे में तुरंत सूचना दें. 

उन्होंने कहा कि दवा दुकानदार, किराना दुकान, फल सब्जी की दुकान, दूध की दुकान आदि को छोड़कर 31 मार्च तक सभी दुकानदारों को दुकान बंद करने एवं दुकान पर अनावश्यक भीड़ ना लगाने का एलान किया गया.
प्रखंड में कोरोना वायरस को फैलने से रोकथाम को लेकर दुकान बंद कराने का आदेश प्रखंड में कोरोना वायरस को फैलने से रोकथाम को लेकर दुकान बंद कराने का आदेश Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 23, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.