दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर जमकर चले लाठी-डंडे, एक घायल

मधेपुरा के घैलाढ़ में दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर जमकर चले लाठी-डंडे और एक घायल
घैलाढ़ थाना क्षेत्र के घैलाढ़ पंचायत के बसदेवा गांव वार्ड नंबर 10 में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. 


मिली जानकारी के मुताबिक बता दें कि इन दोनों परिवारों के बीच पिछले कई सालों से जमीन का विवाद चला आ रहा है. विवादित जमीन पर एक पक्ष ने टट्टी लगाने पर दूसरे पक्ष इसके विरोध में हो गए. पहले तो दोनों पक्षों के बीच गाली गलौज होती रही फिर देखते ही देखते रंजन साह और संजय साह दोनों भाई पर गोपाल साह, नीतीश कुमार, संदीप शाह लाठी डंडे ओर ईंट बरसाने लगे, जिसमें संजन शाह के सर पर ईट लगने से संजन का सर फूट गया. तब ग्रामीणों ने मामला को किसी तरह शांत करवाकर आनन-फानन में घैलाढ़ पीएससी लाया गया जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. 

वहीं थानाध्यक्ष प्रमोद प्रसाद ने बताया कि जानकारी मिली है, घायल संजन साह को इलाज के लिए भेजा गया है. आवेदन अभी नहीं दिया गया है, आवेदन मिलने पर जांच कर दोषियों के ऊपर कार्रवाई की जाएगी.

दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर जमकर चले लाठी-डंडे, एक घायल दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर जमकर चले लाठी-डंडे, एक घायल Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 28, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.