सहरसा से मुरलीगंज के बीच नशा खुरानी गिरोह का शिकार हुआ हरियाणा से घर लौट रहा युवक, परिजन रात 10:30 बजे से अब तक तलाशते रहे स्टेशन-स्टेशन. 4:30 बजे पता चला मोकामा जीआरपी द्वारा बेहोशी की हालत में उसे ट्रेन से उतारा गया.
मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत हरिपुर कला पंचायत का राणा कुमार पिता उमेश प्रसाद यादव घर हरिपुर कला वार्ड नंबर 7 जो दिनांक 18 तारीख को हरियाणा से अपने घर कोसी एक्सप्रेस से लौट रहा था. इसी क्रम में उसने रात 10: 3:00 बजे अपने घर फोन कर यह सूचना दी कि वह कोसी एक्सप्रेस जो सहरसा से खुल चुकी है मधेपुरा पहुंचने वाली है.
उसके बड़े भाई अजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उसका भाई राणा कुमार हरियाणा के एक क्लब फैक्ट्री में पिछले 4 महीनों से काम करता था और घर लौट रहा था. इसी क्रम में सहरसा पहुंचने पर उसने बताया कि आप लोग मुरलीगंज स्टेशन आएं. रात के 10:30 बजे मुरलीगंज स्टेशन पहुंचकर अपने भाई का इंतजार करने लगे जिसे वे लेकर अपने घर हरिपुर कला जाते पर मधेपुरा के बाद उसके फोन पर रिंग होता रहा मगर किसी ने फोन नहीं उठाया. मुरलीगंज स्टेशन पर भी वह नहीं उतरा उसके बाद सारी रात हम मधेपुरा स्टेशन गए एवं बनमनखी जीआरपी जाकर पता किया फोटो दिया पर कहीं पता नहीं चला. पुनः सहरसा पहुंचकर खोजबीन की पर भाई का कहीं पता नहीं चला.
भाई एवं परिजन परेशान होकर इधर-उधर स्टेशन स्टेशन रेलवे लाइन के किनारे चक्कर लगाते रहे. 4:30 बजे पता चला कि मोकामा जीआरपी द्वारा नशे की हालत में उसे ट्रेन से उतारा गया था एवं उपचार किया जा रहा था. परिजन उन्हें लाने के लिए मोकामा निकल गए.

मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत हरिपुर कला पंचायत का राणा कुमार पिता उमेश प्रसाद यादव घर हरिपुर कला वार्ड नंबर 7 जो दिनांक 18 तारीख को हरियाणा से अपने घर कोसी एक्सप्रेस से लौट रहा था. इसी क्रम में उसने रात 10: 3:00 बजे अपने घर फोन कर यह सूचना दी कि वह कोसी एक्सप्रेस जो सहरसा से खुल चुकी है मधेपुरा पहुंचने वाली है.
उसके बड़े भाई अजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उसका भाई राणा कुमार हरियाणा के एक क्लब फैक्ट्री में पिछले 4 महीनों से काम करता था और घर लौट रहा था. इसी क्रम में सहरसा पहुंचने पर उसने बताया कि आप लोग मुरलीगंज स्टेशन आएं. रात के 10:30 बजे मुरलीगंज स्टेशन पहुंचकर अपने भाई का इंतजार करने लगे जिसे वे लेकर अपने घर हरिपुर कला जाते पर मधेपुरा के बाद उसके फोन पर रिंग होता रहा मगर किसी ने फोन नहीं उठाया. मुरलीगंज स्टेशन पर भी वह नहीं उतरा उसके बाद सारी रात हम मधेपुरा स्टेशन गए एवं बनमनखी जीआरपी जाकर पता किया फोटो दिया पर कहीं पता नहीं चला. पुनः सहरसा पहुंचकर खोजबीन की पर भाई का कहीं पता नहीं चला.
भाई एवं परिजन परेशान होकर इधर-उधर स्टेशन स्टेशन रेलवे लाइन के किनारे चक्कर लगाते रहे. 4:30 बजे पता चला कि मोकामा जीआरपी द्वारा नशे की हालत में उसे ट्रेन से उतारा गया था एवं उपचार किया जा रहा था. परिजन उन्हें लाने के लिए मोकामा निकल गए.

नशा खुरानी गिरोह का शिकार हुआ हरियाणा से घर लौट रहा मुरलीगंज का युवक
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 19, 2020
Rating:

No comments: