मधेपुरा जिला के चौसा थाना अंतर्गत घोषई में डायन कह कर एक महिला को प्रताड़ित करने का मामला प्रकाश में आया है.
घोषई निवासी चंदेश्वरी ठाकुर की पत्नी विमला देवी ने चौसा थाना में आवेदन देकर अपने ही गॉव के लुखरु यादव तथा उनके परिजनों पर आरोप लगाया है कि शनिवार को संध्या के लगभग 07 बजे अपने घर के दरवाजे पर बैठी थी कि इसी दौरान गांव के ही लुखरु यादव आते ही डायन का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज करने लगा और विरोध करने पर अपने बेटे व पत्नी के साथ मिलकर मार-पीट करना शुरू कर दिया.
विमला देवी ने यह भी कहा कि इससे पहले भी लुखरु यादव डायन कह कर गाली-गलौज करता रहता था. वहीं इसी तरह का मामला चौसा थाना क्षेत्र के चौसा पूर्वी पंचायत के डाबरू टोला निवासी सुमित्रा देवी पति गेना राम ने प्रताड़ित करने का आरोप गॉव के ही एक व्यक्ति पर लगाया है.
वहीं थाना अध्यक्ष महेश कुमार रजक ने बताया कि आवेदन मिला हुआ है, मामले की जांच की जा रही है. दोषी पाए जाने पर अवश्य कार्रवाई की जायेगी.
घोषई निवासी चंदेश्वरी ठाकुर की पत्नी विमला देवी ने चौसा थाना में आवेदन देकर अपने ही गॉव के लुखरु यादव तथा उनके परिजनों पर आरोप लगाया है कि शनिवार को संध्या के लगभग 07 बजे अपने घर के दरवाजे पर बैठी थी कि इसी दौरान गांव के ही लुखरु यादव आते ही डायन का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज करने लगा और विरोध करने पर अपने बेटे व पत्नी के साथ मिलकर मार-पीट करना शुरू कर दिया.
विमला देवी ने यह भी कहा कि इससे पहले भी लुखरु यादव डायन कह कर गाली-गलौज करता रहता था. वहीं इसी तरह का मामला चौसा थाना क्षेत्र के चौसा पूर्वी पंचायत के डाबरू टोला निवासी सुमित्रा देवी पति गेना राम ने प्रताड़ित करने का आरोप गॉव के ही एक व्यक्ति पर लगाया है.
वहीं थाना अध्यक्ष महेश कुमार रजक ने बताया कि आवेदन मिला हुआ है, मामले की जांच की जा रही है. दोषी पाए जाने पर अवश्य कार्रवाई की जायेगी.
मधेपुरा में महिला को डायन कह कर किया प्रताड़ित, पुलिस प्रशासन से इंसाफ की गुहार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 16, 2020
Rating:
No comments: