पुलिस पब्लिक बैठक के साथ-साथ महाशिवरात्रि पर शांति समिति की बैठक

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना परिसर में आज नए थाना अध्यक्ष किशोर कुमार द्वारा एक पुलिस पब्लिक बैठक के साथ-साथ महाशिवरात्रि पूजा को लेकर मंगलवार को शांति समिति की बैठक की गई। 


बैठक की अध्यक्षता मुरलीगंज थानाध्यक्ष किशोर कुमार की अध्यक्षता में हुई । बैठक में दोनों समुदाय के लोग शामिल हुए। लोगों ने महाशिवरात्रि पूजा में एक दूसरे को सहयोग करने का भरोसा दिलाया। महाशिवरात्रि के दिन दुर्गा स्थान हाट बाजार एवं शहर के अन्य जगहों के शिव मंदिरों एवं प्रखंड क्षेत्र के शिव मंदिरों से निकलने वाली महाशिवरात्रि के अवसर पर झांकी को शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने की बात कही गई । शिव बारात निकाली जाएगी। शांति व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात किए जाएंगे। 

थाना परिसर में मुरलीगंज के प्रबुद्ध जनों के साथ-साथ मुरलीगंज नगर अध्यक्ष श्वेत कमल उर्फ बौआ यादव एवं समाजसेवी विश्वजीत कुमार और पिन्टु मुखिया मुरलीगंज के विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं नगर पंचायत के वार्ड पार्षदों पंचायत प्रतिनिधियों पंचायत के सरपंचों के साथ विधि व्यवस्था एवं अन्य मुद्दों पर बातचीत की. शहर में अतिक्रमण एवं सड़क जाम की दिशा में पहल करने पर नए थाना अध्यक्ष से अनुरोध किया गया वही शहर में मनचलों द्वारा दुपहिया वाहन पर ट्रिपल लोडिंग एवं बेलगाम रफ्तार पर कार्रवाई करने की मांग की गई जिस पर थानाध्यक्ष ने थाना परिसर में प्रबुद्ध जनों राजनीतिक कार्यकर्ताओं वार्ड पार्षदों को आश्वस्त किया कि वे इस दिशा में सकारात्मक पहल करेंगे.

 मौके पर नगर पंचायत मुख्य पार्षद श्वेत कमल उर्फ बौआ यादव, वार्ड पार्षद राम जी साह ,राजद पूर्व प्रखंड अध्यक्ष नारायण यादव, नवीन कुमार, संतोष पासवान ,दिनेश मिश्रा उर्फ बाबा, मनोज मंडल, संजय सिंह, मनोज कुमार भगत भाजपा नगर अध्यक्ष, उपेंद्र आनंद पूर्व सचिव चेंबर ऑफ कॉमर्स, नगर अध्यक्ष जदयू पवन चौधरी, पवन कुमार, सिकंदर प्रसाद यादव सरपंच, बेचू सिंह, धनंजय कुमार ,गजेंद्र पासवान, टुनटुन साह, छोटू यादव, जय कृष्ण यादव, अजीत कुमार, संजीव कुमार, मो मंजूर आलम ,रामकृष्ण मंडल ,प्रमोद कुमार ,मुकेश कुमार सिंह ,दयानंद शर्मा, ओम प्रकाश भगत ,कालेन्द्र यादव ,सूरज जयसवाल, दिनेश पासवान ,मोआलम, सिन्टु कुमार, अंकेश कुमार आदि मौजूद थे.
पुलिस पब्लिक बैठक के साथ-साथ महाशिवरात्रि पर शांति समिति की बैठक पुलिस पब्लिक बैठक के साथ-साथ महाशिवरात्रि पर शांति समिति की बैठक Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 19, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.