मधेपुरा जिले के शंकरपुर प्रखंड क्षेत्र के मोरा कबियाही पंचायत के मध्य विद्यालय खाप के खेल मैदान में पूसी पूर्णिमा के अवसर पर पाँच दिवसीय भव्य मेला का आयोजन किया गया है.
जिसमें अंतरराज्य हरियाणा, उत्तर प्रदेश, झारखण्ड, दिल्ली, नेपाल सहित कई अन्य राज्यो से आये पुरुष पहलवानो ने दंगल में अपना दाव पेंच दिखाकर लोगों को तालियाँ बजाने पर मजबूर कर दिया.
यह दंगल का तीन दिवसीय आयोजन किया गया है. दंगल का विधिवत उद्घाटन मुखिया अरुण कुमार अकेला के द्वारा फीता काटकर किया गया. मौके पर मौजूद हजारो लोगों को हाथ जोड़कर अभिवादन करते हुए मुखिया ने कहा कि मेला आपसी सोहार्द का प्रतीक होता है एसलिए मेला में आपसी गिला शिकवा भूलकर लोगों को आनंद लेना चाहिए.
दंगल के पहले दिन बसंत थापा नेपाल ने मोनू पहलवान हरियाणा को पराजित किया वहीँ दीपक खगड़िया ने निर्दोष पहलवान मेरठ को पराजित किया. पारस थापा मोरंग नेपाल ने काला चीता यूपी को पराजित किया. अभिमन्यु बक्सर और पांडव रोहियर का दंगल बराबर रहा. अन्य पहलवान अपना अपना दाव पेंच आजमाकर एक दूसरे को पटखनी देने में कामयाब रहे. साथ ही 20 जोड़ी पहलवानो ने दंगल में जबरदस्त दाव पेंच का प्रयोग कर दंगल को रोमांचित कर दिया. वहीँ अन्य दर्जनों पहलवानो ने भी पहलवानी कर अपना दांव पेच का प्रदर्शन किया. मेला में रेफरी का कार्य बिहार केशरी चन्द्रदेव पहलवान के द्वारा किया गया.
मेला एवं दंगल के अध्यक्ष सह संयोजक मोरा कबियाही पंचायत के मुखिया अरुण कुमार अकेला, सचिव रमेश यादव, श्याम यादव, थाना अध्यक्ष रामबाबू विश्कर्मा, पूर्व जिला पार्षद, जदिया सरपंच योगेन्द्र यादव, पैक्स अध्यक्ष भागवत यादव, सूर्यनारायण राम, अध्यक्ष महेश्वरी यादव, महेन्द्र यादव, मो हकीम, बैधनाथ पंडित, सियाराम यादव विद्यानंद ठाकुर, मुकेश शर्मा, भोगी साह, महेंद्र यादव, जेसस, अवधेश, सशी, इंद्रकुमार यादव, देवो यादव, सीकेन्द्र पासवान, अनंत पासवान, चना पंडित, चन्दर पंडित, अवधेश कुमार, जेसस कुमार, रूपेश रूपम, अजय मास्टर सहित सभी मेला कमिटी के युवक मोके पर मौजूद थे.
जिसमें अंतरराज्य हरियाणा, उत्तर प्रदेश, झारखण्ड, दिल्ली, नेपाल सहित कई अन्य राज्यो से आये पुरुष पहलवानो ने दंगल में अपना दाव पेंच दिखाकर लोगों को तालियाँ बजाने पर मजबूर कर दिया.
यह दंगल का तीन दिवसीय आयोजन किया गया है. दंगल का विधिवत उद्घाटन मुखिया अरुण कुमार अकेला के द्वारा फीता काटकर किया गया. मौके पर मौजूद हजारो लोगों को हाथ जोड़कर अभिवादन करते हुए मुखिया ने कहा कि मेला आपसी सोहार्द का प्रतीक होता है एसलिए मेला में आपसी गिला शिकवा भूलकर लोगों को आनंद लेना चाहिए.
दंगल के पहले दिन बसंत थापा नेपाल ने मोनू पहलवान हरियाणा को पराजित किया वहीँ दीपक खगड़िया ने निर्दोष पहलवान मेरठ को पराजित किया. पारस थापा मोरंग नेपाल ने काला चीता यूपी को पराजित किया. अभिमन्यु बक्सर और पांडव रोहियर का दंगल बराबर रहा. अन्य पहलवान अपना अपना दाव पेंच आजमाकर एक दूसरे को पटखनी देने में कामयाब रहे. साथ ही 20 जोड़ी पहलवानो ने दंगल में जबरदस्त दाव पेंच का प्रयोग कर दंगल को रोमांचित कर दिया. वहीँ अन्य दर्जनों पहलवानो ने भी पहलवानी कर अपना दांव पेच का प्रदर्शन किया. मेला में रेफरी का कार्य बिहार केशरी चन्द्रदेव पहलवान के द्वारा किया गया.
मेला एवं दंगल के अध्यक्ष सह संयोजक मोरा कबियाही पंचायत के मुखिया अरुण कुमार अकेला, सचिव रमेश यादव, श्याम यादव, थाना अध्यक्ष रामबाबू विश्कर्मा, पूर्व जिला पार्षद, जदिया सरपंच योगेन्द्र यादव, पैक्स अध्यक्ष भागवत यादव, सूर्यनारायण राम, अध्यक्ष महेश्वरी यादव, महेन्द्र यादव, मो हकीम, बैधनाथ पंडित, सियाराम यादव विद्यानंद ठाकुर, मुकेश शर्मा, भोगी साह, महेंद्र यादव, जेसस, अवधेश, सशी, इंद्रकुमार यादव, देवो यादव, सीकेन्द्र पासवान, अनंत पासवान, चना पंडित, चन्दर पंडित, अवधेश कुमार, जेसस कुमार, रूपेश रूपम, अजय मास्टर सहित सभी मेला कमिटी के युवक मोके पर मौजूद थे.
पूसी पूर्णिमा के अवसर पर पाँच दिवसीय भव्य मेला, दंगल में दिखाए पहलवानों ने दांव
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 13, 2020
Rating:
No comments: