बैंक द्वारा दो दिवसीय ग्राहक संपर्क एवं ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन

मधेपुरा में बैंक ऑफ इंडिया की अगुवाई में दो दिवसीय ग्राहक संपर्क एवं ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन टाउन हॉल मधेपुरा में किया गया. 



इस कार्यक्रम में मधेपुरा जिला के समस्त बैंकों, एनबीएफसी ,एम एफ आई , महिला स्वयं सहायता समूह -जीविका, जिला उद्योग केंद्र ,आधार केंद्र एवं अन्य वित्त संस्थाओं ने हिस्सा लिया.

इस कार्यक्रम को संचालित करने के पीछे लक्ष्य यह है कि अर्थव्यवस्था के सभी पात्र वर्गों को वित्त उपलब्ध कराने की पीएसबी की क्षमता तथा इच्छा को पुनः प्रतिपादित किया जाए.

र्कायक्रम  का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से किया गया| इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में  बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक श्री बृजलाल ,मधेपुरा जिला के एडीएम पीजीआरओ श्री शिवकुमार शैव, बैंक ऑफ इंडिया भागलपुर अंचल के आंचलिक प्रबंधक श्री राजीव सिन्हा,मधेपुरा जिला के अग्रणी जिला प्रबंधक श्री रंजन कुमार झा ,जिला उद्योग केंद्र मधेपुरा के महाप्रबंधक श्री राम कुमार सिंह ,भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री आनंद मिश्रा,नजारात डिप्टी कलेक्टर श्री रजनीश राय ,जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉक्टर ब के राय उपस्थित थे|

इस कार्यक्रम के माध्यम से मधेपुरा के ग्राहकों को बैंकों के विभिन्न ऋण उत्पाद जैसे कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ,स्टैंड अप इंडिया ऋण ,पीएमईजीपी ऋण,अन्य सूक्ष्म लघु एवं मध्यम क्षेत्र के ऋण, आवास ऋण ,वाहन ऋण ,किसान क्रेडिट कार्ड  ,डेरी ऋण,  पोल्ट्री ऋण ,कृषि क्षेत्र से जुड़े अन्य सभी ऋण, वित्यय समावेशन, बचत खाता, चालू खाता, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना ,सुरक्षा बीमा योजना अटल पेंशन योजना, ATM धोखों से बचने के उपाय इत्यादि पर जानकारी दी गई.

कार्यक्रम का समापन  ग्राहकों को ऋण स्वीकृति पत्र  बांटने के साथ हुआ जिसमे कुल 21 करोड़  रुपये का ऋण वितरण किया गया|इस कार्यक्रम में 1000 से ज्यादा लाभार्थी उपस्थित थे|

 सभा में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथिगणों ने  अपने-अपने विचार रखें एवं भारत पांच ट्रिलियन अर्थव्यवस्था को कैसे प्राप्त करे इन बातों पर चर्चा किया, साथ ही साथ उन्होंने ग्राहकों को ऋण लेकर उसे समय पर चुकाने के सलाह भी दी|.
बैंक द्वारा दो दिवसीय ग्राहक संपर्क एवं ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन बैंक द्वारा दो दिवसीय ग्राहक संपर्क एवं ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 23, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.