

उक्त संदर्भ में डीएसपी सीपी यादव ने संवाददाताओं से बात करते हुए बताया कि शराब को झारखंड से चोरी छिपे बिना नंबर प्लेट के दो वाहनों से ले जाया जा रहा था। जिसकी डिलेवरी मधेपुरा क्षेत्र में हीं किया जाना था। लेकिन पुलिस की तत्परता से सभी को पकड़ लिया गया। टियागो छोटे वाहन में 4×180एमएल, 48 पीस,दो कार्टून 375एमएल 24 पीस, 10 बोतल 750 एमएल का, जबकि स्कॉर्पियो वाहन से 13 पेटी 375 एमएल बरामद किया गया. कुल 177.6 लीटर शराब बरामद किया गया। शराब के साथ वाहन मालिक समेत चार को पुलिस द्वारा पकड़ा गया। वहीं स्कार्पियो का ड्राइवर पवन कुमार भागने में सफल रहा.
पकड़े गए तस्कर में से मुरलीगंज प्रखंड के बिसनपुर वार्ड 11 निवासी नीतीश कुमार जो सीएसपी संचालक के साथ साथ गाड़ी मालिक भी है। इसके अलावे सहरसा के सौर बाजार, पहाड़पुर वार्ड 15 निवासी अभिषेक कुमार, एवं मिठाई वार्ड 11 निवासी चंदन कुमार तथा पिठाई वार्ड 10 निवासी सुमित कुमार को पुलिस द्वारा रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। वहीं मुरलीगंज थाना क्षेत्र परवा नवटोल निवासी स्कार्पियो चालक पवन कुमार भागने में सफल रहा।
उक्त अभियान में थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार, एएसआई रामदयाल सिंह, सुरेंद्र कुमार, के अलावे टाइगर मोबाइल भोला यादव, हवलदार मोहन प्रसाद,सिपाही राजेश कुमार, मो.साहिद व ग्रामीण चौकीदार गोनर पासवान समेत अन्य शामिल थे।
(रिपोर्ट: रानी देवी)
19 कार्टन विदेशी शराब बरामद, दो वाहन के साथ चार तस्कर गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 25, 2019
Rating:

No comments: