दुर्गापूजा मे डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध, सोशल मीडिया पर पुलिस प्रशासन रख रही कड़ी नजर

मधेपुरा जिले के पुरैनी में दुर्गापूजा  को शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर प्रशासन मुस्तैद दिख रही है। पुरैनी थाना परिसर में उदाकिशुनगंज एसडीओ एसजेड हसन की अध्यक्षता में पुलिस और पब्लिक के बीच शांति समिति की बैठक हुई। 


बैठक को संबोधित करते हुए एसडीओ एसजेड हसन ने पुरैनी प्रखंड क्षेत्र के सभी वर्गों के नागरिकों से सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि दुर्गापूजा के अवसर पर सभी मेला परिसर में पुलिस प्रशासन की टीम पुरी मुस्तैदी से तैनात की जाएगी। उन्होंने कहा कि बिना लाइसेंस का कोई भी आयोजक किसी तरह का जागरण या सांस्कृतिक कार्यक्रम नही करेंगे और उन्होंने कहा कि ध्वनि प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा । उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर पुलिस प्रशासन कड़ी नजर रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि मेले के अंदर पुलिस पदाधिकारी के अलावा दण्डाधिकारी को भी तैनात रहेंगे और बेरिकेटिंग भी की जाएगी। 

मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सीपी यादव, इन्सपेक्टर प्रेम कुमार यादव , प्रखंड विकास पदाधिकारी विरेन्द्र कुमार, अंचलाधिकारी रामावतार यादव, थानाध्यक्ष सुबोध यादव, पूर्व प्रमुख जयप्रकाश सिंह, प्रखंड जदयू अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, मुखिया रजनीश कुमार उर्फ बब्लु , पवन केडिया, मोहम्मद वाजिद, प्रकाशचन्द्र यादव, पंसस जवाहर मेहता , कमलकिशोर यादव,मुकेश झा, टिंकु राम,पंसस जवाहर मेहता , कमलकिशोर यादव,सुबोध कुमार, सरपंच पप्पू मिस्त्री, प्रेमचंद मंडल, राजेश रौशन, अधिवक्ता मनोज राय , जुबेर आलम , निर्मल ठाकुर, अवधेश राज, शालिग्राम शर्मा सहित सभी डीजे संचालक व अन्य उपस्थित थे।
दुर्गापूजा मे डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध, सोशल मीडिया पर पुलिस प्रशासन रख रही कड़ी नजर दुर्गापूजा मे डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध, सोशल मीडिया पर पुलिस प्रशासन रख रही कड़ी नजर Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 26, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.