एन.एच. 106 एवं 107 जनआंदोलन अभियान को लेकर पैदल मार्च का होगा आयोजन

एन.एच. 106 एवं एन.एच. 107 को लेकर जन आंदोलन के बैनर तले चलाए जा रहे मुहिम को मधेपुरा जिले के पुरैनी प्रखंड वासियों ने भी अपना समर्थन दिया है. विदित हो कि मधेपुरा जिले की एक बड़ी आबादी एन.एच. 106 पर बसती है जिसकी हालत दशकों से बदतर और जर्जर है.


मालूम हो कि जर्जर एन.एच. को लेकर जनप्रतिनिधियों और सरकार के द्वारा अपनाए गए उदासीन रवैये से हताश हो चुके जिलेवासी जन आंदोलन को लेकर सड़क पर उतर चुके हैं, जिसके तहत सोमवार को पैदल मार्च व 27 अगस्त मंगलवार के दिन कोसी बंद का आह्वान किया गया है.

वहीं चलाए गए इस अभियान को बल देने को लेकर पुरैनी प्रखंड मुख्यालय के श्री कृष्णा चिल्ड्रेन एकेडमी परिसर में रविवार को पुरैनी प्रखंड के समाजसेवी, युवा, जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्ध जनों सहित विभिन्न राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं की एक बैठक आहूत हुई.

बैठक में सोमवार को मुख्यालय में आक्रोश मार्च निकालने एवं मंगलवार को बंदी करने को लेकर विचार विमर्श किया गया. इस दौरान सड़क की बदहाली को दर्शाने को लेकर नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया जाएगा. 
बैठक में मौके पर मनोज सिंह, विनोद कांबली निषाद, राजू पंडित, रोशन कुशवाहा, सुभाष अग्रवाल, वसीम अख्तर, मौसम स्वराज, राजीव रंजन गांधी, अभिषेक आचार्य, अशोक महाराज, इंद्रकुमार इलू, घनश्याम साहनी, आयुष केडिया, सुशील कुमार, लड्डू कुमार यादव, दुलारचंद साहनी, आशीष कुमार, मोनू कुमार, प्रीतम कुमार, शैलेंद्र कुमार, गुलशन कुमार, रवि कुमार, मिथिलेश कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद थे.
एन.एच. 106 एवं 107 जनआंदोलन अभियान को लेकर पैदल मार्च का होगा आयोजन एन.एच. 106 एवं 107 जनआंदोलन अभियान को लेकर पैदल मार्च का होगा आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 25, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.