प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में चैम्पियन अवार्ड मिलने वाले छात्र को दशवीं तक नि:शुल्क शिक्षा देगी स्कूल प्रशासन

मधेपुरा जिला मुख्यालय के हॉली क्रॉस स्कूल में रोटरी क्लब द्वारा आयोजित प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में चैम्पियन अवार्ड हॉली क्रॉस स्कूल के अमृत राज को मिलने पर हॉली क्रॉस स्कूल परिवार बेहद उत्साहित है. 



प्राचार्या डा॰ बन्दना कुमारी ने घोषणा की कि ऐसे प्रतिभा शाली छात्र की स्कूल फीस माफ कर उसे दशवीं कक्षा तक निःशुल्क पढ़ाने का निर्णय लिया गया है । ज्ञात हो कि गत 28 जुलाई को जिला मुख्यालय के 12 स्कूलों के नवम एवं दशम के छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमें कुल 491 प्रतिभागी शामिल हुए। जिसमें कुल 10 छात्रों का चयन हुआ, उसमें कुल चार पुरस्कार क्रमश: हाॅली क्राॅस के छात्रों ने जीता. इनमें प्रथम पुरस्कार 11000/- रूपये का चेक अमृत राज को, द्वितीय पुरस्कार 7000/- रूपये का चेक ईशान कुमार, चतुर्थ पुरस्कार साकेत कुमार को 1100/- रूपये एवं पूरे प्रतियोगिता में इकलौती चयनित छात्रा कोमल कुमारी को 1100 सौ का चेक दिया गया. कोमल कुमारी वर्ग नवम् ने 10 वाँ स्थान प्राप्त कर ये दर्शा दिया किया कि विद्यालय में गुववत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है। मौके पर मुख्य अतिथि प्रो॰ (डा॰) अवध किशोर राय ने लाइब्रेरी का उद्घाट्न किया एवं छात्रों के साथ वन महोत्सव के अवसार पर वृक्षारोपण भी किया।

इस अवसर पर सभी शिक्षकों ने सफल छात्रों को बधाई दिया एवं पटाखे छोड़ चैम्पियन होने की ख़ुशी मनाई।
(नि. सं.)
प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में चैम्पियन अवार्ड मिलने वाले छात्र को दशवीं तक नि:शुल्क शिक्षा देगी स्कूल प्रशासन प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में चैम्पियन अवार्ड मिलने वाले छात्र को दशवीं तक नि:शुल्क शिक्षा देगी स्कूल प्रशासन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 06, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.