कोसी सीमांचल एवं भागलपुर इलाके में अवैध हथियार बेचने वाले गिरोह के पांच अपराधी भारी मात्रा में हथियार के साथ गिरफ्तार
कोसी सीमांचल एवं भागलपुर क्षेत्र में अपराधियों को अवैध हथियार बेचने वाले का उद्भेदन एवं पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से भारी मात्रा में हथियार, गोली रूपया के साथ एक बोलेरो गाड़ी भी बरामद किया गया।
पूछताछ के दौरान हथियार का मुख्य सप्लायर विशाल गन हाउस पूर्णिया की संलिप्तता भी उजागर हुई है। इस बाबत पुलिस अधीक्षक उदाकिशुनगंज सीपी यादव ने बताया कि वे फुलौत-चौसा सड़क पर चौसा से आने के क्रम फुलौत से लगभग डेढ़ किलोमीटर पूर्व एक पुल पर संदिग्ध को देखने के बाद पूछताछ कर रहे थे कि चौसा के इधर से आ रही एक बोलेरो गाड़ी को उनके द्वारा रोका गया. जांच के दौरान गाड़ी के सीट के नीचे में देसी राइफल पाया गया. इसके उपरांत गाड़ी में मौजूद चार व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जहां गिरफ्तार पवन यादव के पास से एक लोडेड देसी कट्टा भी बरामद किया गया. चारों अपराधी पवन यादव पिता स्वर्गीय लखन लाल यादव बड़ी खाल निवासी, शंकर यादव पिता सुरेश यादव, फूलो यादव पिता स्व खंदो यादव एवं जयकरण यादव पिता केदार यादव तीनों फुलौत निवासी से पूछताछ के दौरान हथियार खरीदकर आने की बात बताई गई.
पुलिस द्वारा इन चारों अपराधी के पास से एक देसी राईफल, एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, ,16030 रूपया, दो मोबाइल एवं एक बोलेरो गाड़ी (बीआर 11 पी 1250) बरामद किया गया. गाड़ी शंकर यादव की है जो खुद चला रहा था । अपराधी के निशानदेही पर आलमनगर पुलिस, चौसा पुलिस एवं फुलौत पुलिस के साथ नवगछिया पुलिस के सहयोग से नवगछिया जिला पुलिस के सहायक थाना रंगरा के साधोपुर गांव में छापामारी की गई. जहां साधोपुर गांव के वैशाली यादव पिता जगरूप यादव के घर से दो देसी कट्टा एवं 153 गोली एवं 109000 रुपया के साथ दो मोबाइल बरामद किया गया एवं वैशाली यादव को गिरफ्तार कर लिया गया । पूछताछ के दौरान वैशाली यादव ने गोली एवं हथियार पूर्णिया स्थित विशाल गन हाउस के कुणाल सिंह से खरीद कर बेचने की बात स्वीकार किया है. इसमें पूर्णिया स्थित विशाल गन हाउस की संलिप्तता भी उजागर हुई है।
डीएसपी सीपी यादव ने बताया कि अपराधी हथियार खरीदकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे । क्योंकि गिरफ्तार किए गए अपराधी में से पवन यादव कोसी एवं भागलपुर क्षेत्र का आतंक कहे जाने वाले शबनम यादव का भाई है। छापामारी के दौरान आलमनगर थाना अध्यक्ष राजेश कुमार चौसा थाना पुलिस के पदाधिकारी उमेश कुमार फुलौत थाना अध्यक्ष सुमन सिंह प्रभाकर प्रसाद राय यस आई अमित कुमार हिमांशु एवं बॉडीगार्ड सुवेंन्द पासवान शामिल थे।
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)
पूछताछ के दौरान हथियार का मुख्य सप्लायर विशाल गन हाउस पूर्णिया की संलिप्तता भी उजागर हुई है। इस बाबत पुलिस अधीक्षक उदाकिशुनगंज सीपी यादव ने बताया कि वे फुलौत-चौसा सड़क पर चौसा से आने के क्रम फुलौत से लगभग डेढ़ किलोमीटर पूर्व एक पुल पर संदिग्ध को देखने के बाद पूछताछ कर रहे थे कि चौसा के इधर से आ रही एक बोलेरो गाड़ी को उनके द्वारा रोका गया. जांच के दौरान गाड़ी के सीट के नीचे में देसी राइफल पाया गया. इसके उपरांत गाड़ी में मौजूद चार व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जहां गिरफ्तार पवन यादव के पास से एक लोडेड देसी कट्टा भी बरामद किया गया. चारों अपराधी पवन यादव पिता स्वर्गीय लखन लाल यादव बड़ी खाल निवासी, शंकर यादव पिता सुरेश यादव, फूलो यादव पिता स्व खंदो यादव एवं जयकरण यादव पिता केदार यादव तीनों फुलौत निवासी से पूछताछ के दौरान हथियार खरीदकर आने की बात बताई गई.
पुलिस द्वारा इन चारों अपराधी के पास से एक देसी राईफल, एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, ,16030 रूपया, दो मोबाइल एवं एक बोलेरो गाड़ी (बीआर 11 पी 1250) बरामद किया गया. गाड़ी शंकर यादव की है जो खुद चला रहा था । अपराधी के निशानदेही पर आलमनगर पुलिस, चौसा पुलिस एवं फुलौत पुलिस के साथ नवगछिया पुलिस के सहयोग से नवगछिया जिला पुलिस के सहायक थाना रंगरा के साधोपुर गांव में छापामारी की गई. जहां साधोपुर गांव के वैशाली यादव पिता जगरूप यादव के घर से दो देसी कट्टा एवं 153 गोली एवं 109000 रुपया के साथ दो मोबाइल बरामद किया गया एवं वैशाली यादव को गिरफ्तार कर लिया गया । पूछताछ के दौरान वैशाली यादव ने गोली एवं हथियार पूर्णिया स्थित विशाल गन हाउस के कुणाल सिंह से खरीद कर बेचने की बात स्वीकार किया है. इसमें पूर्णिया स्थित विशाल गन हाउस की संलिप्तता भी उजागर हुई है।
डीएसपी सीपी यादव ने बताया कि अपराधी हथियार खरीदकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे । क्योंकि गिरफ्तार किए गए अपराधी में से पवन यादव कोसी एवं भागलपुर क्षेत्र का आतंक कहे जाने वाले शबनम यादव का भाई है। छापामारी के दौरान आलमनगर थाना अध्यक्ष राजेश कुमार चौसा थाना पुलिस के पदाधिकारी उमेश कुमार फुलौत थाना अध्यक्ष सुमन सिंह प्रभाकर प्रसाद राय यस आई अमित कुमार हिमांशु एवं बॉडीगार्ड सुवेंन्द पासवान शामिल थे।
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)
कोसी सीमांचल एवं भागलपुर इलाके में अवैध हथियार बेचने वाले गिरोह के पांच अपराधी भारी मात्रा में हथियार के साथ गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 24, 2019
Rating:

No comments: