यज्ञ शुरू होते ही माहौल हुआ भक्तिमय: कलश यात्रा में शामिल हुई बड़ी संख्या में कुँवारी कन्या

मधेपुरा जिले के शंकरपुर प्रखंड क्षेत्र के मौरा झरकाहा पंचायत के चौराहा वार्ड 10 में श्री रामचरित मानस परमाथ महायज्ञाधिवेशन क्लश यात्रा के साथ मंगलवार से शुरू हो गया। 


यह यज्ञ 14 मई 25 मई तक चलेगा. 
कलश यात्रा में भारी संख्या में कुँवारी कन्याओं ने भाग लिया. कलश यात्रा यज्ञ स्थल से निकल कर चौराहा झरकाहा होते हुए चिलोनी नदी बान घाट पर पानी भरकर पुन यज्ञ स्थल पर पहुचा। काफी गर्मी को देखते हुए क्लश यात्री को काफी परेशानी झेलना पड़ा गर्मी से राहत दिलाने के लिए जगह जगह पर मुखिया राजेन्द्र प्रसाद यादव ने नीबू पानी शरबत कलश यात्री को पिलाया. यज्ञ कमिटी के अध्यक्ष नागो दास ने बताया कि यज्ञ स्थल पर आने के बाद सभी युवतियों को भोज करवाया गया. यज्ञ में प्रवचन कर्ता के रूप में सुभाष दास जी महाराज होगें और रात्रि में नौ दिनों तक ललित नारायन कम्पनी के द्वारा रामलीला का आयोजन किया जाएगा। 

यज्ञ प्रारम्भ के साथ ही गांव में भक्तिमय माहौल हो गया है. वहीं यज्ञ परिसर में दुकानों और डिज्नीलैंड झूला आदि से रौनक आ गया. यज्ञ के आयोजन में महंत सीता दास, डा राजो यादव, शम्भू यादव, सिकेन्द यादव, नरेन्द्र मेहता, उमेश मेहता, मुन्ना मेहता, जनक महात्मा कुशुमलाल मेहता, विजय भूषण, बबलू मेहता, अशोक मेहता, बिट्टू मेहता, कमलेश्वरी मेहता, परमेश्वरी मेहता सहित अन्य ग्रामीणों का योगदान है।
यज्ञ शुरू होते ही माहौल हुआ भक्तिमय: कलश यात्रा में शामिल हुई बड़ी संख्या में कुँवारी कन्या यज्ञ शुरू होते ही माहौल हुआ भक्तिमय: कलश यात्रा में शामिल हुई बड़ी संख्या में कुँवारी कन्या Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 14, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.