अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन: पहले मैच में दरभंगा ने सहरसा को हराया

बिहार क्रिकेट संघ के निर्देशानुसार मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता उद्घाटन अपर समाहर्ता उपेंद्र कुमार ने दीप प्रज्वलित कर खिलाड़ी से परिचय प्राप्त कर किया.


मौके पर श्री कुमार ने कहा कि मधेपुरा के खिलाड़ी में उर्जा की कमी नहीं है. इन्हें सजाने  और संवारने की आवश्यकता है. कार्यक्रम का संचालन मधेपुरा जिला कबड्डी संघ सचिव अरुण कुमार ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष भारत भूषण ने की. आयोजन  मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ के सचिव अमित कुमार आनंद की देखरेख में आयोजित हो रहा है.

मौके पर मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव विनोद कुमार विमल, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार झा, जिला क्रिकेट संघ के मुख्य चयनकर्ता सुमित आनंद, गोपी कृष्ण वीडियो, भानु प्रताप मंडल, गौरी शंकर कुमार मौजूद थे परिणाम की जानकारी सचिव अमित कुमार आनंद ने बताया कि रणधीर वर्मा  अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहला मैच बी एन मंडल स्टेडियम में सहरसा बनाम दरभंगा के बीच खेला गया। जिसमें दरभंगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 205 रन बनाए. दरभंगा के तरफ से बल्लेबाज सुभाष कुमार 74 रन राजेश रंजन का 51 रन रजत कुमार 19 रन बनाए। सहरसा के तरफ से गेंदबाजी करते हुए पुष्कर 7.3 ओवर में 38 रन देकर 6 विकेट,  हामिद 6 ओवर 18 रन देकर 2 विकेट लिए अनंत मिश्रा  1 विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी सहरसा के टीम सभी विकेट खोकर 167 रन बनाए सहरसा के तरफ से  बल्लेबाज अफताब 59 रन ऋतुराज 47 रन सिकंदर 25 रन बनाए। दरभंगा के गेंदबाज मयंक तीन विकेट, जहांगीर आलम दो विकेट, आनंद कुमार दो विकेट लिए।. 

दरभंगा ने यह मैच 38 रन से जीत लिया। निर्णायक की भूमिका में नैयर हसन पूर्णिया और दीपक कुमार खगड़िया थे जबकि स्कोरर की भूमिका में अमन कुमार थे.

अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन: पहले मैच में दरभंगा ने सहरसा को हराया अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन: पहले मैच में दरभंगा ने सहरसा को हराया Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 01, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.