महाशिवरात्रि के दिन माता पार्वती की प्रतिमा स्थापित करने के लिए निकाली 551 कन्याओं ने कलशयात्रा

बाबा सिंहेश्वर नाथ मंदिर के शिवगंगा से जल भर कर 551 कन्याओं ने मैया पार्वती की प्रतिमा स्थापित करने के लिए एक कलशयात्रा निकाली । 


इस बाबत रतनपुरा के पंसस निरंजन कुमार यादव ने बताया कि यह कलशयात्रा सिंहेश्वर शिवगंगा से जलभर कर घैलाढ प्रखंड के रतनपुरा महादेव स्थान तक पैदल जायेगा । जो शिवगंगा से सुखासन, मनहरा, बराही होते हुए महादेव मंदिर रतनपुरा पहुंचेगा । वहां मंदिर में माता पार्वती की प्रतिमा को महाशिवरात्रि के दिन विधिवत स्थापित किया जाएगा । 
इस अवसर पर 2 मार्च से 5 मार्च तक 2 बजे से 10 बजे तक प्रवचन और जागरण का कार्यक्रम होगा । प्रवचन और जागरण के लिए उत्तरप्रदेश के बाराबंकी से प्रवचन के लिए व्यास ममता और जागरण के लिए रेवती रमण पहुंच चुके हैं । 

मौके पर महंत धर्मानंद दास, सरपंच तेज नारायण यादव, मुखिया राम राघव, पंसस जजहट मुकेश यादव, धनराज यादव, रमेश यादव, महादेव मंडल, राज कुमार यादव, महेंद्र यादव, रमन कुमार यादव, गजेंद्र यादव, अभिनंदन  यादव, रविंद्र कुमार यादव, जयप्रकाश यादव, जय कुमार यादव, राजेश मंडल, पवन यादव, सचिन कुमार, मनराज यादव, अमित कुमार, राजकिशोर यादव, चंद्र किशोर यादव, आलोक यादव, दिलीप यादव, विकास कुमार, राजीव कुमार, संतोष कुमार, विवेक कुमार, सत्यदेव गुप्ता, उपेंद्र राम मौजूद थे.
महाशिवरात्रि के दिन माता पार्वती की प्रतिमा स्थापित करने के लिए निकाली 551 कन्याओं ने कलशयात्रा महाशिवरात्रि के दिन माता पार्वती की प्रतिमा स्थापित करने के लिए निकाली 551 कन्याओं ने कलशयात्रा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 02, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.