बच के रहना रे बाबा, तुझपे नजर है! फेसबुक पोस्ट के कारण आदर्श आचार संहिता का नया मामला दर्ज

मधेपुरा में फेसबुक पर एक संदेश पोस्ट करने वाले के एक युवक के खिलाफ सदर थाना में आदर्श आचार संहिता कोषांग पदाधिकारी ने आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का एक मामला दर्ज कराया है ।

आदर्श आचार संहिता कोषांग पदाधिकारी ने सदर थाना में आवेदन देकर कर कहा कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम नवदीप शुक्ला के मोबाइल पर व्हाट्सअप के मध्यम से एक फेसबुक लिंक तथा फेसबुक मे प्रशान्त प्रभाकर के नाम से एक पोस्ट "कुर्सी के लिए कुछ भी करने को तैयार पलटू कुमार" भेजा गया है । ऐसा संदेश सोशल मीडिया पर पोस्ट करना समाजिक सौहार्द बिगाड़ सकता है जो आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला है।

उन्होने थानाध्यक्ष को मामले की जांच उपरान्त मामला दर्ज करने का आग्रह किया है ।  थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद राम ने वताया मामला दर्ज कर लिया गया है ।
बच के रहना रे बाबा, तुझपे नजर है! फेसबुक पोस्ट के कारण आदर्श आचार संहिता का नया मामला दर्ज बच के रहना रे बाबा, तुझपे नजर है! फेसबुक पोस्ट के कारण आदर्श आचार संहिता का नया मामला दर्ज Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 28, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.