शादी से लौट कर वापस जाने के दौरान तेज रफ्तार में एक बाइक को बचाने के चक्कर में एक सुमो गोल्ड गढ्ढे जा गिरी । हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है ।
जानकारी के अनुसार सिंहेश्वर से बारात आये सुमो गोल्ड बारात के बाद जब वापस जाने लगा तो उसकी रफ़्तार काफी तेज थी । जिसके कारण सिंहेश्वर मंदिर के पीछे बाय पास के पास बाइक सवार को बचाने के क्रम में मोड़ पर असंतुलित हो कर बाय पास से गुजर रही परवाने नदी के नीचे पहुंचकर रूक गई ।
गाड़ी के नहीं पलटने के कारण एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गया । गाड़ी के मालिक मधेपुरा के वार्ड नंबर 1 निवासी दिनेश यादव ने बताया कि सुबह 5 बजे हमें इस दुर्घटना की जानकारी मिली ।
(नि. सं.)
जानकारी के अनुसार सिंहेश्वर से बारात आये सुमो गोल्ड बारात के बाद जब वापस जाने लगा तो उसकी रफ़्तार काफी तेज थी । जिसके कारण सिंहेश्वर मंदिर के पीछे बाय पास के पास बाइक सवार को बचाने के क्रम में मोड़ पर असंतुलित हो कर बाय पास से गुजर रही परवाने नदी के नीचे पहुंचकर रूक गई ।
गाड़ी के नहीं पलटने के कारण एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गया । गाड़ी के मालिक मधेपुरा के वार्ड नंबर 1 निवासी दिनेश यादव ने बताया कि सुबह 5 बजे हमें इस दुर्घटना की जानकारी मिली ।
(नि. सं.)
शादी से लौटते समय बाइक सवार को बचाने में वाहन दुर्घटनाग्रस्त, कोई हताहत नहीं
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 12, 2019
Rating:

No comments: