अबीर गुलाल लगाकर काम पर वापस लौटी सेविका सहायिका, कहा लड़ाई सफल

मधेपुरा जिला के चौसा प्रखंड में आज सेविका सहायिका ने सामूहिक रूप से योगदान पत्र बाल विकास परियोजना कार्यालय में समर्पित किया और अपने कार्य पर वापस लौट आई। 


मालूम हो कि 5 दिसंबर 2018 से पूरे बिहार की सेविका सहायिका अपने 15 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर अड़े हुए थे जिस पर बिहार के आंगनबाड़ी सेविका सहायिका कर्मचारी यूनियन के तत्वाधान में यह हड़ताल जारी था। यूनियन के महासचिव कुमार बिंदेश्वर के साथ समाज कल्याण विभाग के साथ वार्ता चल रही थी और कोई  निष्कर्ष नहीं निकल पाया था. उसके बाद बीते 15 जनवरी को कुमार बिंदेश्वर के साथ बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री के साथ वार्ता हुई जिसमें 12 सूत्री मांगों पर सहमति बनी और आश्वासन दिया गया. जिसके उपरांत आज सेविका सहायिका ने अपना हड़ताल वापस कर अपने कार्य पर लौट आई । जिसमें मुख्य मांग मानदेय वृद्धि को लेकर था।

बताया गया कि केंद्र सरकार के द्वारा जितनी राशि दी जा रही है उसका 50% राज्य सरकार राशि देगी इसके बाद से आज चौसा बाल विकास कार्यालय में सेविका सहायिका ने सामूहिक रूप से अपना योगदान पत्र समर्पित कर  कार्यालय के सामने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर अपने लड़ाई को सफल बताते हुए खुशियां मनाई । 

प्रखंड सचिव ब्यूटी कुमारी ने बताया कि सरकार ने हमारी 15 सूत्री मांगों में से सिर्फ 12 सूत्री मांगे ही मानी है । बाकी तीन मांगों के लिए भी हम लगे रहेंगे। इस मौके पर सेविका व सहायिका चन्दन कुमारी, रूबी कुमारी, ललिता कुमारी, तबस्सुम खातून, मिश्रित बानो, मीनू मंजरी, रिंकू राय, रीना कुमारी, पूनम देवी, रेखा कुमारी, नुसरत खातून समेत सैकड़ों सेविका सहायिका उपस्थित थी ।
अबीर गुलाल लगाकर काम पर वापस लौटी सेविका सहायिका, कहा लड़ाई सफल अबीर गुलाल लगाकर काम पर वापस लौटी सेविका सहायिका, कहा लड़ाई सफल Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 16, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.