मधेपुरा जिले के बिहारीगंज के हंसी मंडल महाविद्यालय के मैदान पर तीन दिवसीय हीरो मेगा महोत्सव का समापन मंगलवार को किया गया।
सलोनी ऑटोमोबाइल्स बिहारीगंज के तत्वावधान में आयोजित उक्त महोत्सव में 30 गाड़ी की फ्री सर्विसिंग की गयी। उक्त संदर्भ में सलोनी मोटर्स के मालिक रोशन कुमार ने बताया कि उक्त मेगा शिविर में गाड़ी खरीदने वाले ग्राहकों को फ्री सर्विस,सेल की सुविधा के अलावे 6.99 प्रतिशत दर पर फाइनांस,10% मोबिल एंव पार्ट्स पर 5% छूट की भी सुविधा दी गयी। साथ ही महोत्सव में गाड़ी खरीदने पर ग्राहकों को हेलमेट भी फ्री में दिया गया।
मौके पर अखिलेश कुमार, संजय कुमार सज्जन, मो.निहाल, सुधांशु कुमार, मनोज यादव, रामोतार जोशी, पंकज, तसदिक, आरीफ के अलावे सेल्स विभाग की लक्ष्मी कुमारी एंव मधु आदि मौजूद थी।
(रिपोर्ट: रानी देवी)
सलोनी ऑटोमोबाइल्स बिहारीगंज के तत्वावधान में आयोजित उक्त महोत्सव में 30 गाड़ी की फ्री सर्विसिंग की गयी। उक्त संदर्भ में सलोनी मोटर्स के मालिक रोशन कुमार ने बताया कि उक्त मेगा शिविर में गाड़ी खरीदने वाले ग्राहकों को फ्री सर्विस,सेल की सुविधा के अलावे 6.99 प्रतिशत दर पर फाइनांस,10% मोबिल एंव पार्ट्स पर 5% छूट की भी सुविधा दी गयी। साथ ही महोत्सव में गाड़ी खरीदने पर ग्राहकों को हेलमेट भी फ्री में दिया गया।
मौके पर अखिलेश कुमार, संजय कुमार सज्जन, मो.निहाल, सुधांशु कुमार, मनोज यादव, रामोतार जोशी, पंकज, तसदिक, आरीफ के अलावे सेल्स विभाग की लक्ष्मी कुमारी एंव मधु आदि मौजूद थी।
(रिपोर्ट: रानी देवी)
तीन दिवसीय हीरो मेगा महोत्सव का समापन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 29, 2019
Rating:
No comments: