आज मधेपुरा के बी एन मंडल विश्वविद्यालय में सिंडीकेट बैठक के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् मधेपुरा द्वारा छात्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर बैठक शुरू होने से पहले सभी सिंडीकेट सदस्यों का घेराव किया गया.
जिसमें छात्रों से जुड़ी समस्याओं का समाधान करने का मांग कुलपति प्रो डॉ अवध किशोर राय से की. इस दौरान सिंडीकेट सदस्य सह विधान पार्षद संजीव कुमार सिंह से भी छात्रों की समस्याओं से अवगत कराया गया और सभी सिंडीकेट सदस्य को मांग पत्र भी सौंपा गया।
उनकी मुख्य मांगों में प्री पी.एच-डी. परीक्षा की तिथि जल्द घोषित करने, पी.जी. (सत्र 2014-16) का परीक्षाफल सुधार कर जल्द प्रकाशित करने, बीसीए का रिजल्ट जल्द प्रकाशित करने, डिग्री सभी पार्ट के रिजल्ट को सुधार कर जल्द प्रकाशित करने आदि शामिल थे.
(नि. सं.)
जिसमें छात्रों से जुड़ी समस्याओं का समाधान करने का मांग कुलपति प्रो डॉ अवध किशोर राय से की. इस दौरान सिंडीकेट सदस्य सह विधान पार्षद संजीव कुमार सिंह से भी छात्रों की समस्याओं से अवगत कराया गया और सभी सिंडीकेट सदस्य को मांग पत्र भी सौंपा गया।
उनकी मुख्य मांगों में प्री पी.एच-डी. परीक्षा की तिथि जल्द घोषित करने, पी.जी. (सत्र 2014-16) का परीक्षाफल सुधार कर जल्द प्रकाशित करने, बीसीए का रिजल्ट जल्द प्रकाशित करने, डिग्री सभी पार्ट के रिजल्ट को सुधार कर जल्द प्रकाशित करने आदि शामिल थे.
(नि. सं.)
BNMU: छात्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर सिंडीकेट सदस्यों का घेराव
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 28, 2019
Rating:

No comments: