![]() |
मृतका मौसम (फ़ाइल फोटो) |
इस बाबत इस बाबत मृतका 24 वर्षीया मौसम कुमारी के चाचा खगडि़या जिला गोगरी थाना के भोजुआ निवासी शैलेश कुमार झा ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है।
थाना में दिए गए आवेदन के अनुसार उन्होंने बताया है कि मेरी भतीजी मौसम कुमारी की शादी 12 मई 2014 को हुई थी तथा वह अपने ससुराल खुरहान में रह रही थी. रविवार को मुझे सूचना मिली कि उनके ससुराल वालों ने उसे जहर खिलाकर मार दिया है एवं शव को भी जला दिया है. शादी के बाद से ही वे लोग बराबर मौसम को प्रताड़ित किया करते थे एवं संतान नहीं होने के कारण बराबर मारपीट भी कर करते थे. इसी के कारण मेरी भतीजी को उसके पति पंकज झा पिता प्रमोद झा, सास सुशीला देवी, ननद नीतू देवी, देवर दिल खुश झा, एवं ससुर प्रमोद झा सभी मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है एवं हत्या के बाद लाश को भी जला दिया. उन लोगों के द्वारा पूर्व से ही मेरी भतीजी का सामूहिक रूप से प्रताड़ित किया जाता रहा है जिसकी सूचना हमें मिलती रही है. परिजन का आरोप है कि मौसम के ससुराल वालों ने घटना को अंजाम देकर साक्ष्य छुपाने के नीयत से ग्रामीणों की मदद से शव ठिकाने लगा दिया है|
थानाध्यक्ष राजेश कुमार टु ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है |
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)
संतान नहीं होने के कारण महिला को ससुरालवालों ने जहर खिलाकर मार डाला
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 18, 2018
Rating:

No comments: