जिला स्तरीय युवा उत्सव 29-30 दिसंबर को, 25 तक दें आवेदन

मधेपुरा जिला स्तरीय कला एवं संस्कृति समिति की बैठक में इस बार दो दिवसीय युवा उत्सव 29 एवं 30 दिसंबर को आयोजित करने का निर्णय लिया गया ।


अपर समाहर्ता उपेंद्र कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में बताया गया कि इस आयोजन एवं जिले के चयनित कलाकारों को राज्य स्तरीय आयोजन में भेजने हेतु सभी जिलों को मात्र एक लाख रुपये ही आवंटित किए गए हैं।

 बैठक में बताया गया कि इस आयोजन में 15 से 35 वर्ष के ही कलाकार हिस्सा ले सकते हैं। निर्धारित मापदंड के अनुसार समूह गायन, समूह लोक नृत्य, एकांकी नाटक, शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय गायन की एकल प्रस्तुति, शास्त्रीय वादन एकल (सितार, गिटार, तबला, बांसुरी,वीणा एवं मृदंगम ), हारमोनियम वादन और वक्तृता की विधा में प्रतियोगिता होगी और कलाकारों और मात्र प्रथम आने वाले कलाकारों का जिला स्तरीय टीम बनाकर राज्य स्तरीय आयोजन के लिए भेज जाएगा ।

इसके अतिरिक्त स्थानीय स्तर पर कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए चाक्षुक कला (चित्रकला, हस्तशिल्प, मूर्ति कला और फोटोग्राफी) की भी प्रदर्शनी होगी।

बैठक में विचारोपरान्त यह निर्णय लिया गया कि पूर्व की भांति इस बार भी विहित प्रपत्र में इच्छुक आवेदक कलाकार इंडोर स्टेडियम स्थित खेल कार्यालय में कबड्डी सचिव अरुण कुमार के पास अपना आवेदन 25 दिसंबर तक जमा कर दें।इसके बाद प्राप्त आवेदन अस्वीकृत कर दिया जाएगा । युवा उत्सव जिला मुख्यालय के कला भवन में 29 दिसंबर को 11 बजे दिन से प्रारंभ होगी ।

आयोजन के सफल संचालन एवं पर्यवेक्षण के लिए संचालन समिति में डीडीसी, एस डीओ (सदर), प्रभारी पदाधिकारी, सामान्य शाखा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रो भूपेंद्र नारायण यादव, प्रो प्रदीप कुमार झा, स्काउट आयुक्त जयकृष्ण प्रसाद यादव और शौकत अली को रखा गया है । मंच संचालन का जिम्मा शशि प्रभा जायसवाल को दिया गया ।

कलाकारों के प्रदर्शन के आधार पर निर्णायक मंडल में डॉ शांति यादव, डॉ रवि रंजन, रेखा यादव, मिथिलेश कुमार और गांधी कुमार मिस्त्री को शामिल किया गया है।

बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त डॉ ए के मंडल, तुरबसू ,शशि प्रभा जायसवाल आदि भी बतौर सदस्य उपस्थित थे।
जिला स्तरीय युवा उत्सव 29-30 दिसंबर को, 25 तक दें आवेदन जिला स्तरीय युवा उत्सव 29-30 दिसंबर को, 25 तक दें आवेदन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 21, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.