हाॅली क्राॅस बालिका विद्यालय ने मनाया वार्षिकोत्सव: डीएम और सिविल जज ने लिया हिस्सा

मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित हाॅली क्राॅस बालिका विद्यालय में वार्षिकोत्सव धूम-धाम से मनाया गया। 


इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी, नवदीप शुक्ला, एस॰ डी॰ एम॰ वृंदालाल, सिविल जज निशिकांत ठाकुर, डा॰ अरूण कुमार मंडल, डी॰ पी॰ ओ॰ गिरीष कुमार, निदेशिका डा॰ बन्दना कुमारी, सचिव गजेन्द्र कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 

स्वागत गीत, स्वागत नृत्य के साथ सरस्वती बंदना तथा प्लास्टिक बैन पर आधारित गीत, जिंगल बेल नर्सरी के छात्रों द्वारा, यू॰ के॰ जी॰ ने मुझे माफ करना की प्रस्तुति ने अभिभावक को भावुक कर दिया. वहीं संदेशे आते हैं, विभिन्न राज्यों के त्योहारों की धूम, लोक नृत्य, बंदर ने खोली दूकान, नाटक माँ तो माँ है, भाषण लक्की राज, अभिनव, अनुष्का द्वारा तथा अन्य रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति का दर्शकों की खचाखच भीड़ ने खूब आनंद लिया। 

जिला पदाधिकारी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन तथा कला-संस्कृति में भी बेहतर प्रदर्शन कर रहे छात्र खेल-कूद में भी अव्वल कर रहे हैं. हर विद्याओं का प्रशन विद्यालय प्रदान करें. वहीं एसडीएम वृदांलाल ने बच्चों की प्रस्तुति देख अपने बचपन के दिनों को याद किया तथा छात्रों को सफलता प्राप्त करने हेतु निरंतर मेहनत करने को कहा. सिविल जज निशिकांत ठाकुर ने कहा कि शहर में ऐसा विद्यालय हो जहाँ पढ़कर बच्चे बाहर जाकर अपनी प्रतिभा से अपना परिचय दें। 

निदेशिका ने विद्यालय की उपलब्धियों को बताया तथा बदलते समय में बालिका विद्यालय की जरूरत पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि शहर में पहले निजी बालिका विद्यालय में छात्राएँ निर्भीकता से शिक्षा ग्रहण कर रही है. उन्होंने अभिभावक से छात्रों की रूचि के अनुसार कैरियर बनाने की स्वतंत्रता देने पर बल दिया. वहीं समय समय पर छात्र जागरूकता के अंतर्गत स्वास्थ्य, आपदा एवं संरक्षण संबंधी अभियान में निजी स्कूल छात्रों को भी शामिल करने की अपील की. उन्होने छात्राओं की सुरक्षा हेतु पुलिस गश्ती, नगर में छा़त्र-छात्राओं हेतु यात्री शेड भी मुहैया कराने की अपील की।

मौके पर शिवम कुमार वर्ग-6, हिन्दुस्तान ओलमपियाड में जिला टॉपर को, शतरंज राज्यस्तरीय, प्रतियोगिता 2018 में छठा स्थान स्वाति प्रिया एवं बेस्ट टीचर अवार्ड में किरण सिंह को जिलाधिकारी ने पुरस्कृत किया, वही वरीय पत्रकार प्रदीप झा, मुकुल कुमार वर्मा, विद्यालय में ओवर पर्फोर्मर के लिए साक्षी श्री वर्ग- 7 तथा लक्की राज वर्ग-6 को वृंदालाल ने पुरस्कृत किया।

सभी छात्रों ने आकर्षक ग्रीटिंग्स अपने हाथों से तैयार कर आँचल, रिषिका, पंखुरी, ऐष्वर्या ने अतिथियों को ग्रीटिंग्स प्रदान किया। वहीं विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्रों ने उद्धोषणा किया- मास्टर शिवम् षिवांगी तेजस्विता तथा शषांक शुभभ ने किया।

रितिका सिंह, सुनीता, रेषमी, साक्षी, नेहा, प्रीति अनुज यादव, बिजेन्द्र यादव, अरविन्द कुमार, हेमन्त सिंह, ओमद कुमार , संजय कुमार, मंयक,उज्जवल कुमार, भरत कुमार, कुन्दन कुमार, दौलत सिंह, राभजन, विलास, राजेष कुमार इत्यादि ने कार्यक्रम सफल बनाने में अहम भूमिका बनाई।
(देखें कार्यक्रम का एक छोटा सा वीडियो, यहाँ क्लिक करें.)
हाॅली क्राॅस बालिका विद्यालय ने मनाया वार्षिकोत्सव: डीएम और सिविल जज ने लिया हिस्सा हाॅली क्राॅस बालिका विद्यालय ने मनाया वार्षिकोत्सव: डीएम और सिविल जज ने लिया हिस्सा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 26, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.