
मधेपुरा | वेतन विसंगति में सुधार की मांग को लेकर जिले के सभी बीडीओ ने 26 नवम्बर से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने का अल्टीमेटम दिया था. लेकिन इस मामले को लेकर बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभागीय प्रधान सचिव ने तत्काल संज्ञान ले लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार मामले पर अहम विचार किया जा रहा है. सरकार से वार्ता के बाद सरकार ने इनका पक्ष सुनने के बाद आगामी 07 दिसंबर तक इनकी मांगों के सम्बन्ध में कोई ठोस निर्णय लेने का आश्वासन दिया है.
मधेपुरा जिला बीडीओ संघ के जिलाध्यक्ष गौतम आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त आश्वासन के आलोक में अब 26 नवम्बर से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने के निर्णय को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है.

अब 26 नवम्बर से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर नहीं जायेंगे जिले के बीडीओ
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 26, 2018
Rating:

No comments: