मधेपुरा जिला के चौसा प्रखंड के सोनवर्षा टोला के पास मोटर साईकिल की ठोकर से एक 50 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई । मोटरसाइकिल समेत चालक पुलिस के गिरफ्त में है ।
बताया जाता है कि राजीव कुमार टिकपट्टी थाना चौसा पूर्वी पंचायत के खोखन टोला से अपनी बहन के ससुराल आया था तथा अपनी बहन को लेकर अपनी निवास स्थान पूर्णियाँ जिला के टिकपट्टी थाना क्षेत्र के सपहा जा रहा था. इसी दौरान सोनवर्षा टोला के पास सोनवर्षा निवासी फुलेश्वर शर्मा 50 वर्षीय को ठोकर लग गई जिससे उन के सर में चोट लगी। मोटरसाइकिल चालक भी वहीं गिर पड़ा। अधेड़ को ग्रामीणों की मदद से चौसा प्राथमिक स्वास्थ केंद्र लाया गया जहाँ डॉ रजेश रंजन ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना चौसा पुलिस प्रशासन को दी गई. मौके पर एएसआई सचितानंद सिंह ग्रामीण पुलिस पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया । प्रभारी थाना अध्यक्ष सी के झा ने बताया कि चालक और मोटरसाइकिल को कब्जे में ले लिया गया है तथा पुलिस अनुसंधान में जुटी है।

बताया जाता है कि राजीव कुमार टिकपट्टी थाना चौसा पूर्वी पंचायत के खोखन टोला से अपनी बहन के ससुराल आया था तथा अपनी बहन को लेकर अपनी निवास स्थान पूर्णियाँ जिला के टिकपट्टी थाना क्षेत्र के सपहा जा रहा था. इसी दौरान सोनवर्षा टोला के पास सोनवर्षा निवासी फुलेश्वर शर्मा 50 वर्षीय को ठोकर लग गई जिससे उन के सर में चोट लगी। मोटरसाइकिल चालक भी वहीं गिर पड़ा। अधेड़ को ग्रामीणों की मदद से चौसा प्राथमिक स्वास्थ केंद्र लाया गया जहाँ डॉ रजेश रंजन ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना चौसा पुलिस प्रशासन को दी गई. मौके पर एएसआई सचितानंद सिंह ग्रामीण पुलिस पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया । प्रभारी थाना अध्यक्ष सी के झा ने बताया कि चालक और मोटरसाइकिल को कब्जे में ले लिया गया है तथा पुलिस अनुसंधान में जुटी है।

मोटरसायकिल की ठोकर से अधेड़ की मौत, चालक तथा मोटरसायकिल गिरफ्त में
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 08, 2018
Rating:

No comments: