हत्या के शिकार मृतक के परिजनों को अलग-अलग दी गई सहयोग राशि

मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र के भतरंधा परमानपुर पंचायत के घोपा गांव में नवीन कुमार की हत्या कर दी गई थी ।


शनिवार को जाप के संरक्षक सह मधेपुरा सांसद माननीय राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, सांसद प्रतिनिधि रामकुमार यादव, शशि भूषण यादव, बृज बिहारी यादव, पंचायत के मुखिया पति अशोक यादव, जाप युवा जिला अध्यक्ष डॉक्टर बीके आर्यन, प्रखंड युवा अध्यक्ष रोशन कुमार, पंचायत जाप अध्यक्ष सिकंदर यादव, बिलटू यादव आदि अनेकों प्रतिनिधि ने मृतक के परिजन से मिलकर सांत्वना दिया तथा माननीय सांसद पप्पू यादव ने दुख प्रकट करते हुए मृतक के पत्नी आशा देवी को सहयोग राशि के रूप में ₹ 21000 दिया. साथ में मृतक की  लड़की अनुपम कुमारी (उम्र 10 वर्ष) तथा सिंकू कुमारी (7 वर्ष) की शादी के लिए दोनों के नाम से 20-20 हजार रूपये फिक्स कराने की बात कही. इसके पश्चात सांसद ने उनके परिजनों को ढांढस जताते हुए कहा कि किसी को भी विकट परिस्थिति में सहयोग करना मानव धर्म का काम है. 

 वहीं भाजपा के विधायक प्रतिनिधि डॉ विजय कुमार विमल, भाजपा के महामंत्री दिलीप सिंह, बाल किशोर यादव, चंद्रहास चौपाल, संतोष सिंह आदि कई नेताओं ने परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया तथा मृतक के पत्नी को सहयोग राशि के रूप में ₹5000 दिया ।
हत्या के शिकार मृतक के परिजनों को अलग-अलग दी गई सहयोग राशि हत्या के शिकार मृतक के परिजनों को अलग-अलग दी गई सहयोग राशि Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 28, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.