जाम से घंटो परेशान रहा शहर, जाम में घंटो फंसे रहे सत्ता दल के नेता

मधेपुरा में कार्यपालक सहायक की परीक्षा समाप्त होते ही शहर के विभिन्न चौक पर इस कदर जाम लगी कि पूरा शहर  घंटो मानो थम गया. जाम में सत्ता दल के सांसद, विधायक सहित जद यू के दर्जनो पदाधिकारी का काफिला बुरी तरह फँसा रहा. 


नेताओं के सुरक्षा गार्ड के अलावे पुलिस पदाधिकारी, कमांडो सहित पुलिस बल को घंटो पसीना बहाना पड़ा. आखिरकार घंटो मशक्कत के बाद जाम समाप्त हुआ और स्थिति सामान्य हुई । 

 जाम की स्थिति सबसे भयावह कालेज चौक, भीरखी पुल पर देखी गयी जहां लोग घंटो जाम मे फंसे रहे । भीरखी पुलिस पर तैनात कमांडो दस्ता को जाम हटाने पसीना छूट गए और घंटों मशक्कत के बाद म समाप्त हुआ. कुछ ऐसा ही नजारा कॉलेज चौक पर दिखा जहां परीक्षार्थी के साथ साथ उनके अविभावक घंटो जाम मे फंसे रहे. जाम से सबसे अधिक परेशानी महिला परीक्षार्थी में  दिखी । 

इसी दौरान सत्ता दल के वरिष्ठ नेता आर० सी० पी० सिंह का काफिला कॉलेज चौक पहुंचा.  जाम में नेता जी का काफिला भी 30 मिनट फँसा रहा. उनके सुरक्षा गार्ड और स्थानीय पुलिस बल को नेता जी की गाड़ी निकालने के काफी मशक्कत उठानी पड़ी। नेता जी के साथ जद यू के सैकड़ो अन्य नेता और वाहन शामिल थे. ये सिंहेश्वर में आयोजित दलित महादलित महासम्मेलन मे शिरकत करने जा रहे थे । 

सूचना मिलते ही एसडीएम वृन्दा लाल, एसडीपीओ वशी अहमद, थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे लेकिन जाम इस कदर की थी कि पदाधिकारियों के पसीने छूट रहे थे. आखिरकार मौके पर कंमाडो हेड विपिन के साथ कमांडो दस्ता कालेज चौक पहुचे और घंटो मशक्कत के बाद जाम समाप्त हुआ. तब जाकर पुलिस और पब्लिक ने राहत की सांस ली ।
जाम से घंटो परेशान रहा शहर, जाम में घंटो फंसे रहे सत्ता दल के नेता जाम से घंटो परेशान रहा शहर, जाम में घंटो फंसे रहे सत्ता दल के नेता Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 28, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.