मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र के आदर्श महाविद्यालय घैलाढ़ जीवछपुर मैदान परिसर में एकदिवसीय भूपेंद्र नारायण महाविद्यालय लालू नगर मधेपुरा के द्वारा अंतर महाविद्यालय छात्र कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिले से आए स्पोर्ट्स ऑफिसर अबुल फजल, प्रोफेसर राम कृष्ण यादव, शंकर मिश्र सहायक, ग्राम पंचायत जीवछपुर के मुखिया सुभाष कुमार, आदर्श महाविद्यालय के प्राचार्य उपेंद्र प्रसाद यादव, प्रोफेसर विजेंद्र नारायण यादव, प्रोफेसर धीरेंद्र कुमार, प्रोफेसर योगेंद्र यादव उर्फ तूफानी, प्रोफेसर सत्यनारायण यादव, प्रोफेसर अरुण कुमार, प्रोफेसर आभा रानी यादव, प्रोफेसर नविता कुमारी, रजनी रानी लूसी, नूतन कुमारी, नीलम कुमारी आदि ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित व फीता काट कर एवं मैदान में नारियल फोड़कर कुश्ती का शुभारंभ किया.
इस दौरान स्पोर्ट्स ऑफिसर अब्दुल फजल ने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने से छात्रों के मन और मस्तिष्क का विकास होता है और उनकी कार्यक्षमता प्रबल होती है. क्षमता बढ़ने से छात्र के अंदर नैतिक और सामाजिक गुणों का विकास होता है. इस अंतर कुश्ती प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय से संबंधित विभिन्न महाविद्यालय के पहलवानों ने भाग लिया, जिसमें आदर्श महाविद्यालय घैलाढ़ जीवछपुर, सर्व नारायण सिंह महाविद्यालय सहरसा, मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा, टीपी कॉलेज आदि महाविद्यालय के छात्र पहलवान ने अपने-अपने दाव पेंच दिखाकर दर्शकों का मन मोह लिया.
इस मौके पर प्रतियोगिता समिति द्वारा आए हुए अतिथियों का शौल व फूल का माला पहनाकर सम्मानित किया. वहीं जीते हुए छात्र पहलवानों को समिति परिषद द्वारा शील्ड देकर सम्मानित किया. मौके पर श्री विनोद प्रसाद यादव, प्रोफेसर महेंद्र नारायण यादव, मोहम्मद वकील हुसैन, अनिल कुमार, प्रोफेसर अनवारूल हक, प्रोफेसर बिजेंद्र कुमार यादव, कमल किशोर यादव, सहदेव मेहता आदि प्रतिनिधि एवं दर्शकगण मौजूद थे.

अंतर महाविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 29, 2018
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 29, 2018
Rating:

No comments: