मधेपुरा में राजकीय गोपाष्टमी महोत्सव की तैयारी शुरू, 20 लाख रूपये बजट में शामिल

मधेपुरा के राधा कृष्ण संगम ट्रस्ट की ओर से शुरू किये गए गोपाष्टमी महोत्सव को बिहार सरकार द्वारा राजकीय महोत्सव घोषित किया चुका है। जिला प्रशासन की ओर से इसकी तैयारी प्रारम्भ कर दी गयी है। 


राज्य सरकार के कला संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित गोपाष्टमी महोत्सव के लिए राज्य सरकार ने 20 लाख रूपये बजट में शामिल किये हैं। 

इस बाबत गुरूवार की देर संध्या अनुमंडल पदाधिकारी वैश्म में सदर एसडीओ वृंदा लाल की अध्यक्षता में प्रबंध समिति की बैठक आयोजित की गयी जिसमें कई प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में मुख्य रूप से गोपाष्टमी महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने का निर्णय लिया गया। इस बाबत 15 सदस्यीय प्रबंध/आयोजन समिति का गठन किया गया जिसमें मुख्य संरक्षक के रूप में जिला पदाधिकारी एवं संरक्षक जे रूप में एसपी एवं डीडीसी को शामिल किया गया है वहीं सदर एसडीओ की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण नागरिकों को शामिल किया गया है। 

आयोजन समिति के सचिव -सह-गोशाला सचिव पृथ्वीराज यदुवंशी ने बताया कि राजकीय गोपाष्टमी महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए लगभग एक दर्जन उप समितियों का गठन किया गया है जिसमें सांस्कृतिक आयोजन समिति के अलावे खेल समिति, साहित्यिक प्रतियोगिता समिति, गोपाष्टमी कप क्रिकेट समिति, गोपाष्टमी पूजा समिति, स्मारिका समिति,डेकोरेशन, लाइट, टेंट, प्रचार प्रसार समिति, गोपाष्टमी मेला समिति, ट्रांसपोर्टेशन एवं आवास समिति, प्रेस मीडिया समिति आदि शामिल है। प्रबंध समिति सभी उप समितियों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को अंतिम रूप देगी। 

बैठक में मुख्य रूप से टी पी कालेज के प्रधानाचार्य डॉ केपी यादव, राधा कृष्ण संगम ट्रस्ट के सचिव डॉ आर के पप्पू, गॉशाला समिति के सदस्य डॉ जटाशंकर यादव, मनीष शर्राफ, राजेश शर्राफ, सदर बीडीओ आर्य गौतम, कार्यपालक पदाधिकारी शंकर प्रसाद, बिजली विभाग के एसडीओ विष्णुकांत पंडित शामिल हुए।
मधेपुरा में राजकीय गोपाष्टमी महोत्सव की तैयारी शुरू, 20 लाख रूपये बजट में शामिल मधेपुरा में राजकीय गोपाष्टमी महोत्सव की तैयारी शुरू, 20 लाख रूपये बजट में शामिल Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 27, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.