कार्यपालक सहायक परीक्षा में 53 केन्द्रों पर करीब 35 हज़ार परीक्षार्थी होंगे शामिल

सिंहेश्वर || मधेपुरा जिले में 28 अक्टूबर से होने वाले कार्यपालक सहायक परीक्षा में सिंहेश्वर के चार केन्द्रों में 2750 परीक्षार्थी भाग लेंगे ।

जानकारी के अनुसार पुरे जिले में कुल 53 केन्द्र बनाये गये है जिसमें कुल 35 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगें. जबकि सिंहेश्वर में भी पांच केन्द्र बनाये गये हैं । 

जिसमें जवाहर नवोदय विद्यालय मनहारा सुखासन में 500 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे । जबकि प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में 600, मनोहर दुर्गा उच्च विद्यालय सिंहेश्वर में 750, बाबा सिंहेश्वर कॉलेज में 500, पीटीइसी मनहारा सुखासन में 400 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. इस दौरान नवोदय विद्यालय में केन्द्रधीक्षक अजय कुमार चौधरी, प्रभारी दण्डाधिकारी सौरव कुमार सिंह पीओ मधेपुरा, स्टैटिक दण्डाधिकारी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी सूर्य ज्योति, कनीय अभियंता लधु सिंचाई शशि कुमार, महिला पर्यवेक्षिका ममता रंजन व पुलिस पदाधिकारी सअनि श्रवण कुमार मौजूद रहेंगे. प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में केन्द्रधीक्षक शिवानंद यादव, प्रभारी दण्डाधिकारी पीओ शंकरपुर मनोज कुमार, स्टैटिक दण्डाधिकारी बीएओ सिंहेश्वर विजेन्द्र कुमार, कनीय अभियंता रूणजय कुमार, महिला पर्यवेक्षिका कुमारी पुष्पा व पुलिस पदाधिकारी सअनि राजेश कुमार रहेंगे । 
मनोहर दुर्गा उच्च विद्यालय में मणिकांत झा, प्रभारी दण्डाधिकारी भ्रमणशील चिकित्सा पदाधिकारी डा मिथलेश कुमार, स्टैटिक दण्डाधिकारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक कुमार, कनीय अभियंता अनिल कुमार, महिला पर्यवेक्षिका निशा भारती, व पुलिस पदाधिकारी सअनि शंभु ठाकुर रहेंगे । जबकि बाबा सिंहेश्वर कॉलेज में केन्द्राधीक्षक पंकज कुमार, प्रभारी दण्डाधिकारी पीओ सतीश चन्द्रा, स्टैटिक दण्डाधिकारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डा. यदुवंश प्रसाद यादव, कनीय अभियंता राहुल कुमार, महिला पर्यवेक्षिका श्वेत निशा व पुलिस पदाधिकारी अनि. रविन्द्र झा रहेंगे । पीटीइसी मनहारा सुखासन में केन्द्रधीक्षक केदार कानन, प्रभारी पदाधिकारी रामअवतार यादव, स्टैटिक दण्डाधिकारी डा अताउर रहमान, साधु शरण राय, शबाना प्रबीण, व पुलिस पदाधिकारी नसहर इमाम मौजूद रहेंगे ।

आवश्यक सूचना: मधेपुरा टाइम्स से जुड़े परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए कार्यपालक सहायक परीक्षा की तैयारी के लिए प्रश्न और उत्तर के कई सेट www.madhepuratimes.in पर उपलब्ध कराये गए हैं. जरूर देखें.]
 
कार्यपालक सहायक परीक्षा में 53 केन्द्रों पर करीब 35 हज़ार परीक्षार्थी होंगे शामिल कार्यपालक सहायक परीक्षा में 53 केन्द्रों पर करीब 35 हज़ार परीक्षार्थी होंगे शामिल Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 27, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.