वन महोत्सव वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

मधेपुरा के घैलाढ़ प्रखंड मुख्यालय में नया मनरेगा भवन में वन महोत्सव वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड प्रमुख सुमन देवी की अध्यक्षता में किया गया. 


जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी राघवेंद्र शर्मा, मनरेगा पीओ प्रदीप कुमार, मनरेगा जेई सुरेंद्र कुमार, उप प्रमुख अमरेंद्र कुमार, GPS इंद्र भूषण सिंह एवं जन प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर महोत्सव का उद्घाटन किया.

इस दौरान प्रखंड प्रमुख ने बताया कि वन महोत्सव भारत सरकार द्वारा वृक्षारोपण को प्रोत्साहन देने के लिए प्रति वर्ष आयोजित किया जाता है. यह पर्यावरण संरक्षण और प्राकृतिक परिवेश के प्रति संवेदनशीलता का आधार है.

वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी राघवेंद्र शर्मा ने बताया कि इस वन महोत्सव के माध्यम से पर्यावरण दूषित होने से बचाने के लिए कम से कम प्रत्येक व्यक्ति को पांच पौधा लगाना चाहिए, ताकि पर्यावरण दूषित होने से बच सके. वहीं मनरेगा पीओ प्रदीप रजक ने बताया कि निजी जमीन या सरकारी जमीन में पौधा लगाने का सरकार के द्वारा प्रावधान दिया गया है, जिसका समुचित लाभ हरेक घरों तक पहुंचना चाहिए.

वहीं मनरेगा जेई सुरेंद्र कुमार ने सरकारी लाभ के लिए विस्तार पूर्वक जानकारी दी. वन महोत्सव कार्यक्रम की समाप्ति के बाद कस्तूरबा बाल विद्यालय के प्रांगण में प्रखंड के सभी पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा पांच पौधे लगाए गए. वहीं मौके पर झिटकिया पूर्व मुखिया जवाहर यादव, बरदाहा मुखिया उमेश यादव, भतरंधा परमानपुर पंचायत समिति प्रतिनिधि, प्रोफेसर अमरेंद्र यादव और  घैलाढ़ समिति तरुण राम आदि उपस्थित थे.
 
वन महोत्सव वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन वन महोत्सव वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 04, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.