जिला
स्किल मैनेजर रजनीश पांडे के द्वारा युवाओं के बीच यूथ मोबिलाइजेशन का कार्यक्रम
समिधा ग्रुप मे किया गया.
इस कार्यक्रम में जिला स्किल मैनेजर रजनीश पांडे ने जानकारी देते हुए कहा कि कुशल युवा कार्यक्रम करने की उम्र मे पुनः बदलाव किया गया है.
इस कार्यक्रम में जिला स्किल मैनेजर रजनीश पांडे ने जानकारी देते हुए कहा कि कुशल युवा कार्यक्रम करने की उम्र मे पुनः बदलाव किया गया है.
अब उम्र सीमा का विस्तार
करते हुए SC/ST छात्रों के लिए 15-33 वर्ष, OBC छात्रों के लिए 15-31 वर्ष और सामान्य छात्रों के लिए 15-28
वर्ष कर दिया गया है.
समिधा
ग्रुप कौशल विकास केंद्र के सचिव संदीप शांडिल्य ने जानकारी दी कि अगर छात्र कुशल
युवा कार्यक्रम कर चुके हैं और उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड
की जरुरत है, तो वे सीधे जिला नियोजन –सह- परामर्श केंद्र मैनेजर से मिल सकते हैं. कुशल युवा
कार्यक्रम कर रहे छात्र अगर किसी कारणवश समय से अपना कोर्स ख़त्म नहीं करते हैं तो
उन्हें तत्काल परीक्षा से वंचित रखा जायेगा और उन्हें पुनः नया आवेदन और नामांकन
करवाना होगा.
मौक़े पर
कोर्डिनेटेर मनीष कुमार, प्रशिक्षक सोनू कुमार यादव, मो० अजहर, सुनील कुमार, अंकिता कुमारी, संतोष, बिरेश सहित दर्जनों युवा मौजूद थे.
कुशल युवा कार्यक्रम करने की बढ़ी उम्र सीमा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 04, 2018
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 04, 2018
Rating:


No comments: