साइबर अपराधियों ने एटीएम से रूपये निकाल रहे एक ग्राहक को झांसा देकर 30 हजार रूपये ले कर फरार हो गया. पीड़ित ग्राहक ने थाने मे आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है.
पीड़ित सहरसा शहर के भवानी नगर वार्ड नं०- 13 के निवासी, सह उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा इंडोर स्टेडियम के कार्यालय मधेपुरा के परिचारी सन्तोष कुमार साह ने अपने आवेदन मे बताया कि वे गुरूवार को बस स्टैंड के पास एस.बी.आई. एटीएम से रूपये निकाल रहे थे कि दो युवक जबरन मेरा एटीएम जो मशीन में डालकर पिन डाला जा चुका था अपने कब्जे ले लिया. और मशीन से निकले 20 हजार रूपया ले लिया फिर 10 हजार रूपये निकालकर यह कह कर चलते बना कि रूपया मेरा निकला. मुझे शंका हुआ तो दूसरे एटीएम में बैलेंस चेक किया तो मेरे एकाउंट से 30 हजार निकल चुका था, जो कि दोनो युवक लेकर फरार हो गया था.
थानाध्यक्ष मनोज कुमार महतो ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, मामले की जांच जारी है.
उन्होंने आम एटीएम ग्राहक से साइबर क्राइम अपराधियों और अपरिचित लोगों के सामने रूपये निकालते समय सावधान रहने का अनुरोध किया है.
पीड़ित सहरसा शहर के भवानी नगर वार्ड नं०- 13 के निवासी, सह उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा इंडोर स्टेडियम के कार्यालय मधेपुरा के परिचारी सन्तोष कुमार साह ने अपने आवेदन मे बताया कि वे गुरूवार को बस स्टैंड के पास एस.बी.आई. एटीएम से रूपये निकाल रहे थे कि दो युवक जबरन मेरा एटीएम जो मशीन में डालकर पिन डाला जा चुका था अपने कब्जे ले लिया. और मशीन से निकले 20 हजार रूपया ले लिया फिर 10 हजार रूपये निकालकर यह कह कर चलते बना कि रूपया मेरा निकला. मुझे शंका हुआ तो दूसरे एटीएम में बैलेंस चेक किया तो मेरे एकाउंट से 30 हजार निकल चुका था, जो कि दोनो युवक लेकर फरार हो गया था.
थानाध्यक्ष मनोज कुमार महतो ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, मामले की जांच जारी है.
उन्होंने आम एटीएम ग्राहक से साइबर क्राइम अपराधियों और अपरिचित लोगों के सामने रूपये निकालते समय सावधान रहने का अनुरोध किया है.
साइबर क्राइम: ग्राहक को झाँसा देकर 30 हजार रूपये लेकर फरार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 31, 2018
Rating:

No comments: