मधेपुरा
जिले के आलमनगर थाना क्षेत्र के अठगामा टोला में बाढ़ आश्रालय के पीछे शौच करने के
दौरान पैर फिसलने से एक 12 वर्षीय बालक की मौत पानी में डूबने से हो गई.
इस
बावत स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि मृतक बालक नीतीश कुमार (उम्र 12 वर्ष) पिता
जंगली मंडल ग्राम अठगामा वार्ड नंबर 10 का निवासी था. पानी में डूबने से पहले बाढ़ आश्रालय
के समीप खेल रहा था. इसी दौरान शौच करने के लिए
बाढ़ आश्रालय के पीछे गया, तभी पैर फिसल गया और गहरे पानी
में चला गया, जिससे उसकी मौत हो गई.
वहीं
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुनील कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच
कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मधेपुरा भेज दिया.
(रिपोर्ट: प्रेरणा
किरण)
शौच के दौरान पैर फिसलने से 12 वर्षीय बालक की डूबने से मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 26, 2018
Rating:

No comments: