अंचल एवं राजस्व कर्मचारियों की मनमानी के खिलाफ जन अधिकार युवा परिषद एवं छात्र परिषद का धरना

आज जन अधिकार युवा परिषद एवं जन अधिकार छात्र परिषद के नेताओं ने मधेपुरा सदर प्रखंड कार्यालय में एक दिवसीय धरना दिया.


इस धरने की अध्यक्षता युवा परिषद जिला अध्यक्ष अनिल अनल ने किया और कहा कि, आज की धरना का मुख्य मांग है कि हमारे जिले में बढ़ते भूमि-विवाद को दूर करने के लिए अंचल एवं राजस्व कर्मचारियों की मनमानी पर रोक लगाना ही मुख्य उद्देश्य है.

जाप के जिला अध्यक्ष प्रो० मोहन मंडल ने कहा कि आज भूमि-विवाद के कारण हत्या, मार-पीट एवं अन्य घटना, आये दिनों रोज हुआ करती है. इसी घटना के मद्देनजर आज जाप के नेताओं ने धरना दिया है और अगर इसमें सुधार नही हुआ तो जन अधिकार पार्टी इसके लिए सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष करेगी.

सांसद प्रतिनिधि रामकुमार यादव ने कहा कि आज ब्लॉक में राजस्व कर्मचारियों की वजह से एक भी काम गरीब जनता का नहीं होता है. कर्मचारियों ने भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया है. बिना पैसा लिए ब्लॉक में ना तो दाखिल-खारिज, ना जमाबंदी और ना ही कोई अन्य कार्य होता है.

छात्र प्रदेश उपाध्यक्ष ई० हिंमांशु शेखर ने कहा कि कर्मचारी अपने आवास पर कृषकों / भूमि मालिकों को बुलाकर मनमानी ढंग से रुपया वसूल कर रहे हैं. रुपया प्राप्त नहीं होने पर कार्य को अवरुद्ध किया जाता है. साथ ही सर्वे अमीन द्वारा भी राजस्व विभाग के नियमों को ताक पर रख कर कार्यो का निपटारा करते हैं, और पैसों का लेन-देन करते हैं.

जन अधिकार छात्र परिषद जिला अध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू ने कहा कि इस भ्रष्टाचार सिस्टम को हटाने के लिए हमलोग जिला प्रशासन से ब्लॉक के सभी कार्यो को सी०सी०टी०वी० के निगरानी में कराने की मांग करते हैं और नियमित अंतराल पे अपनी निगाहों को बनाये रखने की मांग करते हैं. फिर भी अगर यह सिस्टम नही सुधरा तो हमलोग बहुत जल्द चरणबद्ध आंदोलन करेंगे.

विश्वविद्यालय अध्यक्ष अमन कुमार रितेश ने कहा कि हम मांग करते हैं कि ब्लॉक में सभी कार्य अपने तय समय पे हो, नहीं तो हमलोग यहाँ आंदोलन करेंगे.

मौके पर डॉ० अशोक यादव, भवेश यादव, रामचन्द्र मंडल, बिमल किशोर गौतम उर्फ ललटू यादव, सीताराम यादव, प्रेमसागर उर्फ खुशखुश, रविन्द्र कुमार, सहदेव राम, गोपी कृष्ण उर्फ वीडियो यादव, नूतन सिंह, अबुल कलाम आजाद, रामचंद्र यदुवंशी, आशीष यादव, दिलीप सम्राट, सुभाष जी, अनिल बंधु, मुकेश कुमार पप्पू, किशोर बाबू, मुकेश कुमार, कार्यालय सचिव देवाशीष पासवान, कार्यालय उप-सचिव शैलेन्द्र कुमार, अनोज यादव, नीतीश यादव, समीम आलम, श्रवण कुमार, शिवमुनि, बी०के०आर्यन, अखिलेश कुमार यादव, प्रवीण कुमार, पप्पू, रामप्रताप यादव, प्रशांत कुमार यादव के अलावे छात्र संघ विशेविद्यालय अध्यक्ष कुमार गौतम, छात्र जिला प्रधान महासचिव सह मीडिया प्रभारी ई० मुरारी कुमार, समाज सेवी सामंत यादव, पिन्टू यादव, निगम सिंह, प्रतिनिधि राजू कुमार उर्फ मन्नू यादव, परणीत यादव, संदीप कुमार ,अनिल कुमार, आर्या रौशन, मिथुन कुमार, छोटू कुमार, संजीत कुमार आर्या, विकास, राजा यदुवंशी, रवि यदुवंशी, विकाश कुमार राजा आदि उपस्थित थे.
अंचल एवं राजस्व कर्मचारियों की मनमानी के खिलाफ जन अधिकार युवा परिषद एवं छात्र परिषद का धरना अंचल एवं राजस्व कर्मचारियों की मनमानी के खिलाफ जन अधिकार युवा परिषद एवं छात्र परिषद का धरना Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 24, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.