बीच बाजार से दिनदहाड़े चोरी हुई बाइक, खोजबीन में जुटी पुलिस

मधेपुरा जिले के पुरैनी मुख्यालय बाजार से सरेआम दिनदहाड़े मंगलवार की दोपहर में एक टोला सेवक की बाइक चोरी हो गई। चोरी की यह घटना से बाजार में हडकम्प मच गया । 


घटना की सूचना पुरैनी पुलिस को मिली सूचना पाकर पुरैनी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पूछताछ की और पुलिस बाइक चोर की तलाश मे जुट गयी है।

घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार उक्त बाइक हीरो होंडा का स्पलेंडर प्रो है जिसका नंबर बीआर 43 ई-7752 है। बताते हैं कि मध्य विद्यालय लदमा आलमनगर के टोला सेवक महानन्द रजक मंगलवार के दोपहर कपड़ा खरीदने हेतु बाजार आए थे। गाड़ी खड़ी कर कपड़ा खरीद जब वे वापस आए तो बाइक गायब थी। जिसे अगल बगल काफी खोजबीन किया गया लेकिन पता नहीं चल सका. मोटरसाइकिल चोरी होने की सूचना स्थानीय पुरैनी पुलिस को दिया।

इस बावत थानाध्यक्ष सुनील कुमार भगत ने बताया कि चोरी गयी बाइक की खोजबीन जारी कर दी गयी है जल्द ही चोर और बाइक बरामद हो जाएगी।
बीच बाजार से दिनदहाड़े चोरी हुई बाइक, खोजबीन में जुटी पुलिस बीच बाजार से दिनदहाड़े चोरी हुई बाइक, खोजबीन में जुटी पुलिस Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 17, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.