मधेपुरा में एससी/एसटी मंत्री ने दो योजनाओं का किया उद्घाटन

मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर प्रखंड के दो पंचायत में एससी/एसटी मंत्री डा. रमेश ऋषिदेव ने दो सड़क का उद्घाटन किया । 


जानकारी के अनुसार गौरीपुर पंचायत में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना से  31.464 लाख रू. की राशि से सिंहेश्वर से बिरैली पक्की रोड के काली चौक से गौडीपुर कुम्हारटोली तक जन उपयोगी सड़क का उद्घाटन किया । वहीँ सिंहेश्वर पंचायत के रामपटटी मुसहरी टोला में मुख्यमंत्री ग्राम सडक योजना से रामपटटी मेन रोड से मुसहरी टोला तक 55.238 लाख की राशि से बनी सड़क का भी उद्घाटन किया । 

मौके पर जदयू के वरिष्ठ नेता शिया राम यादव, प्रमुख चंद्र कला देवी, सेवा दल के जिलाध्यक्ष दीपक यादव, हरेंद्र मंडल, पप्पू यादव, डा. रविन्द्र कुमार, बीएचएम पियूष वर्धन, मुखिया संघ अध्यक्ष किशोर कुमार मुन्ना, संरक्षक मोहन मिश्र, पुर्व उप प्रमुख राजेश कुमार झा, मनोज यादव, बैजनाथ चौहान, चंद्र शेखर सोनी, प्रभाष मलिलक, सुबोध ठाकुर, पंसस शंभु मंडल, मनोज सादा मौजूद थे ।
(रिपोर्ट: डॉ. आई. सी. भगत)
मधेपुरा में एससी/एसटी मंत्री ने दो योजनाओं का किया उद्घाटन मधेपुरा में एससी/एसटी मंत्री ने दो योजनाओं का किया उद्घाटन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 11, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.