एक नाम और पेसर रहने से हुई गलतफहमी में अभियुक्त की जगह थाना लाया गया निर्दोष, थानाध्यक्ष ने मानी गलती
मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर एक ही नाम के चक्कर में दूसरे को अभियुक्त समझ कर सिंहेश्वर पुलिस ने निर्दोष को थाने लाया.
परिजनों के समझाने-बुझाने और सबूत के आधार पर थानेदार ने मानी गलती और थाने से ही निर्दोष को बा-इज्जत बरी किया.
जानकारी के अनुसार सिंहेश्वर थाना से एस.आई. रामनिवास चौधरी 2007 के सड़क जाम के अभियुक्त भेलवा वार्ड नंबर 01 निवासी मो० इसलाम पिता स्वर्गीय अब्दुल गफ्फूर के जगह भारत टेलर्स के प्रोपराइटर और झिटकिया वार्ड नंबर 03 निवासी मो० इसलाम पिता स्वर्गीय अब्दुल गफ्फूर को उसके दुकान पर से ही गिरफ्तार कर लिया. उसे दुकान बंद करने का मौका भी नहीं दिया गया.
पीड़ित के परिजनों ने इस बात की जानकारी थानाध्यक्ष बी.डी. पंडित को दिया. मामले में थानाध्यक्ष श्री पंडित ने पहल करते हुए जांच की और उनके सच मानते हुए उसे 4 घंटे की कशमकश के बाद रिहा कर दिया गया. वहीं उनके भाई मो० मोसिम आलम ने कहा कि झिटकिया का चौकिदार मो० तालीम से हम लोगों का भूमि विवाद चल रहा है. जिसके कारण उस इसलाम के दिल्ली जाने के कारण मेरे भाई को फँसाने की कोशिश की.
(रिपोर्ट: डॉ. आई. सी. भगत, उप संपादक)
परिजनों के समझाने-बुझाने और सबूत के आधार पर थानेदार ने मानी गलती और थाने से ही निर्दोष को बा-इज्जत बरी किया.
जानकारी के अनुसार सिंहेश्वर थाना से एस.आई. रामनिवास चौधरी 2007 के सड़क जाम के अभियुक्त भेलवा वार्ड नंबर 01 निवासी मो० इसलाम पिता स्वर्गीय अब्दुल गफ्फूर के जगह भारत टेलर्स के प्रोपराइटर और झिटकिया वार्ड नंबर 03 निवासी मो० इसलाम पिता स्वर्गीय अब्दुल गफ्फूर को उसके दुकान पर से ही गिरफ्तार कर लिया. उसे दुकान बंद करने का मौका भी नहीं दिया गया.
पीड़ित के परिजनों ने इस बात की जानकारी थानाध्यक्ष बी.डी. पंडित को दिया. मामले में थानाध्यक्ष श्री पंडित ने पहल करते हुए जांच की और उनके सच मानते हुए उसे 4 घंटे की कशमकश के बाद रिहा कर दिया गया. वहीं उनके भाई मो० मोसिम आलम ने कहा कि झिटकिया का चौकिदार मो० तालीम से हम लोगों का भूमि विवाद चल रहा है. जिसके कारण उस इसलाम के दिल्ली जाने के कारण मेरे भाई को फँसाने की कोशिश की.
(रिपोर्ट: डॉ. आई. सी. भगत, उप संपादक)
एक नाम और पेसर रहने से हुई गलतफहमी में अभियुक्त की जगह थाना लाया गया निर्दोष, थानाध्यक्ष ने मानी गलती
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 18, 2018
Rating:

No comments: