नौ दिवसीय श्री  मद्भागवत कथा सह विष्णु यज्ञ का हुआ शुभारंभ

मधेपुरा जिले के शंकरपुर प्रखंड क्षेत्र के जिरवा मधेली पंचायत के कारी अनंत उच्च माध्यमिक विधालय मधैली बाजार के क्रीड़ा मैदान में नौ दिवसीय श्री मद्भागवत कथा सह विष्णु यज्ञ का शुभारंभ सोमवार को कलश यात्रा के साथ शुरू हो गया।


 यह भागवत कथा नौ दिन तक चलेगा।क्लश यात्रा में 501 कुवांरी पीतवस्त्र धारी कन्याओ ने अपने अपंने माथे पर कलश रखकर शोभा यात्रा में भाग लिया। कलश यात्रा यज्ञस्थल से शुरु होकर रामजानकी ठाकुरबाड़ी मधेली में पानी भरकर पुनः कलश लेकर वापस यज्ञ स्थल पर गया। जहाँ पर यज्ञशाला में कलश सजाकर पंक्ति बद्ध रखकर पूजा अर्चना की गई ।

इस बावत कमिटी के अध्यक्ष अशोक कुमार यादव , रामकुमार यादव आदि ने बताया कि श्री बालाजी आश्रम चौमुहा वृन्दावन मथुरा के संत श्री नारायण दास जी महाराज  के द्वारा भागवत कथा किया जाएगा। यह यज्ञ नौ दिनों तक चलेगा। यज्ञ के सफल संचालन में मुखिया संजय शाह, सरपंच प्रमोद शाह, पंसस पूनम कुमारी, बिनोद कृष्ण, आलोक, केशव,  सहित सभी ग्रामीण का योगदान का अच्छा दिखा ।
(रिपोर्ट: मुकेश कुमार)
नौ दिवसीय श्री  मद्भागवत कथा सह विष्णु यज्ञ का हुआ शुभारंभ नौ दिवसीय श्री  मद्भागवत कथा सह विष्णु यज्ञ का हुआ शुभारंभ Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 25, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.