मधेपुरा नगर परिषद् क्षेत्र में नाला निर्माण एवं नाले की साफ़-सफाई के नाम पर वर्षों से हो रही है सरकारी राशि के बंदरबाँट और जमकर लूट की कहानी नई नहीं है.
जहाँ शहर के दो दर्जन से अधिक प्रमुख नाले जाम पड़े हुए हैं वहीँ नगर परिषद् क्षेत्र के गली मोहल्ले और शहर के सरकारी दफ्तरों के आगे हमेशा जल-जमाव की बड़ी समस्या बनी रहती है. ज्ञात हो कि नगर परिषद् इलाके में जल निकासी की कोई पुख्ता व्यवस्था नहीं है. जल जमाव की समस्या को लेकर शहर वासी काफी परेशान और त्रस्त रहते हैं. वहीँ हलकी बारिश में भी शहर की सूरत बदल जाती है और नारकीय हाल में जीने पर मजबूर हो रहे हैं शहर के लोग.
आन्दोलन की चेतावनी
शहर के स्थानीय लोगों की माने तो कई बार पूर्व में भी जिला प्रशासन को इस मामले में लिखित आवेदन देकर ध्यान आकर्षित कराने हेतु गुहार

शहर के लोगों की माने तो नगर परिषद् क्षेत्र में नाला निर्माण एवं साफ़-सफाई के नाम पर वर्षों से जमकर लूट होती रही है सरकारी राशि की बंदरबांट नई बात नहीं है. पूर्व में बिना डीपीआर तैयार किये ही शहर में हर

क्या कहते हैं स्थानीय विधायक?
वहीँ इस गंभीर मामले को लेकर स्थानीय राजद के सदर विधायक सह पूर्व मंत्री प्रो.चंद्रशेखर ने विभागीय प्रशासन और सरकार पर उठाया बड़ा

क्या कहते हैं जिले के युवा डीएम नवदीप शुक्ला?
इस दिशा में मधेपुरा डीएम नवदीप शुक्ला ने मधेपुरा टाइम्स से बताया कि हमारे यहाँ फ़िलहाल स्टॉक वाटर डेम की पुख्ता व्यवस्था नहीं है. साथ ही

स्थानीय जनप्रतिनिधि और डीएम के तमाम दावे के बाद अब देखना दिलचस्प होगा आखिर स्थानीय शहर वासी को जल-जमाव की समस्याओं से कब मिलती है निजात और वर्षों से नाला निर्माण एंव नाले की साफ़-सफाई मामले में हुई सरकारी राशि के बंदरबांट और लूट मामले पर से कब उठता है पर्दा?
देखिये वीडीओ, क्या है स्थिति और क्या कहा अधिकारी और जनप्रति ने. यहाँ क्लिक करें.
(कुमार शंकर सुमन, सब एडिटर मधेपुरा टाइम्स)
मधेपुरा नगर परिषद् में नाला निर्माण के नाम सरकारी राशि का जमकर दुरूपयोग
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 29, 2018
Rating:

No comments: