मधेपुरा में सांसद पप्पू यादव की तरफ से दी गई इफ्तार पार्टी में बड़ी संख्याँ में शरीक हुए लोग

मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा के मैदान में मधेपुरा के सांसद सह जन अधिकार पार्टी (लो०) के राष्ट्रीय संरक्षक पप्पू यादव के द्वारा मंगलवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में सभी समुदाय के लोग शरीक हुए.  


मौके पर सांसद ने कहा कि रमजान पाक का महीना है, इस पाक के महीने में सभी मुस्लिम भाई ने रोजा रखा है, आज वो इंसान भी पुण्य के भागी हैं जो आज सभी भाइयों को यहाँ पे इतनी गर्मी में रोजा करा रहे हैं, सभी को दिल से धन्यवाद. उन्होंने सभी को ईद मुबारक दिया.

मोके पर सभी जाप के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी थी. सभी लोग एक एक आदमी का ख्याल रख रहे थे, सभी को आने के साथ ही बैठा रहे थे, खुद सांसद इफ्तार पार्टी में आये हुए सभी लोगों को एक -एक कर ध्यान से बैठने को कह रहे थे ।

मौके पर जाप के जिला अध्यक्ष मोहन मंडल ,प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ० अशोक यादव, अखिलेश कुमार, रामकुमार बाबू, रविन्द्र सिंह यादव, बिमल किशोर उर्फ ललटू यादव, अनिल अनल, नूतन सिंह, अशोक यादव, मो० अलाउद्दीन, अजिर बिहारी ,पिन्टू यादव, धीरेंद्र यादव, अनिल बंधु, चन्देशरी राम, सुनील कुमार सिंह, उमेश बाबू, प्रवेश यादव, रविन्द्र सिंह यादव, कलाम साहेब, रविन्द्र यादव, मुकेश कुमार मुन्ना, प्रिंस गौतम, संजीव कुमार, आशुतोष कुमार, पुष्पेंद्र कुमार पप्पू ,रामचंद्र पंडित, सीताराम यादव, प्रेमसागर खुशकुश, संतोषी जी, साहेब सिंह यादव, मुकेश कुमार, पप्पू यादव, गोपी कृष्ण उर्फ वीडियो यादव, नूतन सिंह, भानु प्रताप, सौरव सावन, उमेश कोइराला, ओम जी, विसो यादव, दीपक यादव, विवेक यादव, नवीन जी, पुष्कर यादव, सतीश यादव, रामचन्द्र यदुवंशी, दशरथ बाबू, सुरेश यादव, अरबिंद यादव,कार्यालय सचिव देवाशीष पासवान, कार्यालय उपसचीव शैलेन्द्र कुमार यादव जबकि छात्र परिषद से विश्विद्यालय अध्यक्ष अमन कुमार रीतेश, छात्र जिला अध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू, छात्र संघ विश्विद्यालय अध्यक्ष कुमार गौतम, छात्र जिला प्रधान महासचिव सह मीडिया प्रभारी ई० मुरारी कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष मिथुन यादव , मधेपुरा प्रखंड अध्यक्ष मिथुन यादव, रामप्रवेश यादव, सामंत यादव, अक्षय चौहान, संदीप कुमार, मनीष ठाकुर, मो०मजीद, सत्येन्द्र कुमार, बीरेन्द्र कुमार, राजा यदुवंशी, रवि यदुवंशी, राजू कुमार, आर्य रोशन, निगम सिंह, रोहित सिन्हा, ओम कुमार, लक्ष्मण यादव आदि सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे I
(रिपोर्ट: मुरारी सिंह)
मधेपुरा में सांसद पप्पू यादव की तरफ से दी गई इफ्तार पार्टी में बड़ी संख्याँ में शरीक हुए लोग मधेपुरा में सांसद पप्पू यादव की तरफ से दी गई इफ्तार पार्टी में बड़ी संख्याँ में शरीक हुए लोग Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 13, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.