मातमपूर्सी में पहुंचे एससी-एसटी मंत्री दिवंगत नेता के घर

मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर के जदयू किसान सेल के अध्यक्ष मणी कांत सिंह के आकस्मिक निधन और उनके क्रिया-कर्म के बाद मातमपूर्सी के लिए एससी/एसटी मंत्री डा. रमेश ऋषिदेव ने उनके आवास रामपट्टी पहुँच कर उनके परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी. 


मौके पर सेवा दल के जिलाध्यक्ष दीपक यादव, प्रखंड अध्यक्ष सिंहेश्वर हरेंद्र मंडल, शंकरपुर पप्पू यादव, राजद के जिला उपाध्यक्ष जय प्रकाश यादव, उमेश मंडल, निरज मंडल, प्रभाष मल्लिक, शंभु मंडल, विष्णु देव सिंह, सुर्य नारायण मंडल, मनोज दास, ब्रजकिशोर सिंह, मणी कांत झा, गुलशन कामत, सुबोध ठाकुर, बबलू ऋषिदेव आदि मौजूद थे.
(डॉ. आई.सी. भगत)
मातमपूर्सी में पहुंचे एससी-एसटी मंत्री दिवंगत नेता के घर मातमपूर्सी में पहुंचे एससी-एसटी मंत्री दिवंगत नेता के घर Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 17, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.