‘नशे में लीन युवकों को लत छुड़ाकर मुख्यधारा में जोड़ना पहला लक्ष्य’: करनी सेना की बैठक


राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना के तत्वाधान में मधेपुरा जिले के बिहारीगंज के माँ चण्डिके धर्मशाला में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता बिसुनदेव सिंह ने की ।

बैठक में सर्वसम्मति से बिहारीगंज करनी सेना के प्रखंड अध्यक्ष पद पर कुलकुल सिंह एवं उपाध्यक्ष पद पर विजय कुमार सिंह का  चयन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए सहरसा करनी सेना के जिलाध्यक्ष हरिओम सिंह ने करनी सेना के सिद्धांत उसके कर्तव्य व संगठन की एकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि संगठन का सबसे पहला काम भटके हुए नशा में लीन युवाओं को उस लत से छुटकारा दिलाकर समाज की मुख्यधारा से जोड़ देना और उसकी हरसंभव मदद करना है । 

सहरसा जिला सचिव सोनू सिंह भदोरिया ने कहा कि संगठन में एकता का बहुत बड़ा महत्व होता है। इसलिए हमसबों को संगठित होकर अपने करनी सेना को शिखर तक पहुंचाना है। बैठक को कार्यक्रम के अध्यक्ष बिसुनदेव सिंह, जिला परिषद सदस्या पति अतुल सिंह, बिहारीगंज प्रखंड प्रमुख राकेश कुमार सिंह, वरीय उपाध्यक्ष राघव सिंह, जिला महासचिव सोना सिंह आदि ने भी संबोधित किया। 

इसके अलावे बैठक में  ठाकुर राजवीर सिंह, नगर युवाध्यक्ष बंटी सिंह तोमर , शालीग्राम सिंह, विनोद सिंह, किसन सिंह, रतन सिंह, सुभाष सिंह, अभय सिंह, भानूप्रताप सिंह, किशन सिंह, किशोर सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
(रिपोर्ट: रानी देवी)
‘नशे में लीन युवकों को लत छुड़ाकर मुख्यधारा में जोड़ना पहला लक्ष्य’: करनी सेना की बैठक ‘नशे में लीन युवकों को लत छुड़ाकर मुख्यधारा में जोड़ना पहला लक्ष्य’: करनी सेना की बैठक Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 08, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.